खरगोन। जिले के झिरन्या में आज प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव और संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कृषि सम्मेलन में किसानों को ऋण माफी पत्र वितरित किया.
संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कृषि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा की राजनीति में हमारे पिता अपनी विरासत हमारे लिए छोड़ कर गए हैं और हमें जिले को नम्बर वन बनाना है.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा की सीएम कमलनाथ किसानों के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, जिसके लिए फालतू पड़ी जमीनों पर हार्टीकल्चर हब बनाए जाएंगे. कृषि मंत्री सचिन यादव और विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा की जिले की जनता ने हम पर विश्वास कर जिले की 6 की 6 सीटें जिताई हैं और उनके विश्वास पर खरा उतरना अब हमारी जिम्मेदारी है. हम उनकी बराबरी तो नहीं कर सकते हैं, पर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.