ETV Bharat / state

मनरेगा योजना ने लौटाई मजदूरों की खोई खुशी, लॉकडाउन में मिल रहा रोजगार

खरगोन में केंद्र सरकार की मनरेगा योजना फिर से शुरू होने से मजदूरों की खोई हुई खुशी लौट आई है. मनरेगा योजना से राहत कार्य के तहत शुरू हुआ है. जिसमें 190 रुपए मजदूरी दी जा रही है.

MNREGA returned workers' happiness
मनरेगा ने लौटाई मजदूरों की खुशी
author img

By

Published : May 17, 2020, 2:50 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:28 PM IST

खरगोन। लॉकडाउन में रोजाना कमाई कर पेट भरने वाले मजदूरों के सामने खाने का संकट आ गया है, इस महामारी के दौर में काम न होने से मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मनरेगा योजना फिर से शुरू होने से मजदूरों को राहत मिलने की आस है. मजदूर खुश हैं कि इस संकट की घड़ी में उन्हें पेट पालने का रास्ता तो मिल गया है.

मजदूरों को मनरेगा के सहारा

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से घर चलने और बच्चों का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतें आ रही थी. ऐसे में काम मिलने से उनकी जिंदगी की गाड़ी धीरे धीरे ही सही लेकिन चलेगी जरूर, मजदूर रोशनी राठौर ने मनरेगा योजना चालू होने पर खुशी जाहिर की है.

एक अन्य मजदूर रामेश्वर कुशवाह ने बताया कि दो माह से फालतू बैठे थे, मनरेगा के तहत काम शुरू हुआ है. जिसमें 190 रुपए मजदूरी मिल रही है, लॉकडाउन के पहले 300 से 400 रुपए कमाते थे. अब 190 रुपये मिलेंगे जो कम है, भले ही हमारी मजदूरी कम है, फिलहाल इस संकट की घड़ी में जीने के लिए ये रकम काफी है. रामेश्वर कुशवाह ने कहा कि इस साल हमें खाने के लिए नहीं बल्कि जिंदा रहने के लिए कमाना है.

एक अन्य मजदूर का कहना था कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का पिछली मजदूरी भी मिलनी चाहिए और अभी की मजदूरी भी एक या दो हफ्ते में मिलनी चाहिए. मजदूरों का कहना है कि पंचायत रोजगार गारंटी में काम चालू किया है, जो अच्छा है.

खरगोन। लॉकडाउन में रोजाना कमाई कर पेट भरने वाले मजदूरों के सामने खाने का संकट आ गया है, इस महामारी के दौर में काम न होने से मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मनरेगा योजना फिर से शुरू होने से मजदूरों को राहत मिलने की आस है. मजदूर खुश हैं कि इस संकट की घड़ी में उन्हें पेट पालने का रास्ता तो मिल गया है.

मजदूरों को मनरेगा के सहारा

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से घर चलने और बच्चों का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतें आ रही थी. ऐसे में काम मिलने से उनकी जिंदगी की गाड़ी धीरे धीरे ही सही लेकिन चलेगी जरूर, मजदूर रोशनी राठौर ने मनरेगा योजना चालू होने पर खुशी जाहिर की है.

एक अन्य मजदूर रामेश्वर कुशवाह ने बताया कि दो माह से फालतू बैठे थे, मनरेगा के तहत काम शुरू हुआ है. जिसमें 190 रुपए मजदूरी मिल रही है, लॉकडाउन के पहले 300 से 400 रुपए कमाते थे. अब 190 रुपये मिलेंगे जो कम है, भले ही हमारी मजदूरी कम है, फिलहाल इस संकट की घड़ी में जीने के लिए ये रकम काफी है. रामेश्वर कुशवाह ने कहा कि इस साल हमें खाने के लिए नहीं बल्कि जिंदा रहने के लिए कमाना है.

एक अन्य मजदूर का कहना था कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों का पिछली मजदूरी भी मिलनी चाहिए और अभी की मजदूरी भी एक या दो हफ्ते में मिलनी चाहिए. मजदूरों का कहना है कि पंचायत रोजगार गारंटी में काम चालू किया है, जो अच्छा है.

Last Updated : May 17, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.