खरगोन। भगवानपुरा विकासखंड के भाग्यपुर गांव कियोस्क सेंटर में हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. हितग्राहियों का आरोप है कि कियोस्क सेंटर में हितग्राही मूलक योजनाओं में कियोस्क संचालक रोजाना हजारों रूपयों की धोखाधड़ी कर रहा है. जिसके विरोध में 12 से ज्यादा हितग्राही कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर के नाम SDM और बैंक मुख्य प्रबंधक को लिखित शिकायत करते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- राम का नाम रटने वाले कांग्रेस से बेहतर राम राजा का विकास करें तो करेंगे धन्यवादः पूर्व मंत्री
कुटीर भावसिंह, रेशमा बाई, पप्पू सहित कई हितग्राहियों के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर कियोस्क सेंटर संचालक लगातार लोगों के अकाउंट से राशि निकाल रहा है. उनकी शासन की योजनाओं से आई राशि में से राशि अनुसार धोखाधड़ी करता है.