ETV Bharat / state

Khargone Road accident: ड्यूटी से लौट रहे पुलिस वालों की कार डंपर से टकराई, 2 SI व कांस्टेबल की मौत, 2 गंभीर

खरगोन के ऐतिहासिक शिव डोले में ड्यूटी करने के बाद सनावद वापस लौट रहे तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई गई. खरगोन जिले के सनावद के पास शनिवार तड़के ये हादसा हुआ. मृतकों में 2 सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल हैं. दो घायलों को इंदौर रेफर किया गया है. ये सभी लोग कार से आ रहे थे. रास्ते में खड़े डंपर से कार टकरा गई.

Khargone Road accident
पुलिस वालों की कार को डंपर ने मारी टक्कर, 2 SI व कांस्टेबल की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 1:03 PM IST

खरगोन। खरगोन में शुक्रवार को महाधिष्ठा सिद्धेश्वर महादेव के डोले का जुलूस निकाला गया. इसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए सनावद के पुलिस स्टाफ की भी ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिस वाले कार से वापस सनावद लौट रहे थे. अल्टो कार को एसआई विमल तिवारी चला रहे थे. उनके बगल में रमेश भास्कर बैठे थे. कार में पीछे मनोज कुमावत के साथ ही कोमल सिंह दांगोडे व रघुवीर रावत बैठे हुए थे. सुबह करीब 4:30 बजे बडूद के पास एस्सार पेट्रोल पंप के सामने खड़े राखोड़ी से भरे डंपर में पीछे से कार टकरा गई.

दूध वाले ने दी लोगों को सूचना : टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार 5 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के 20 मिनट बाद दूध वाले ने घायल लोगों को कार में फंसे हुए देखा तो लोगों को सूचना दी. सुबह 5 बजे आइसर पंप के मालिक को फोन लगाया, तब एंबुलेंस को सूचना दी गई. इसके बाद घायल और मृतकों को एंबुलेंस ने दो बार में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलो को तत्काल मोरी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर के वेदांत अस्पताल भेजा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

घायलों को इंदौर में कराया भर्ती : सुबह 7 बजे एसपी खरगोन भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मौके का जायजा लिया. सनावद टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि हादसे में सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, सब इंस्पेक्टर रमेश भास्करे और कॉन्स्टेबल मनोज कुमावत की मौत हो गई. घायल हालत में दो आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है. मृतक विमल तिवारी इंदौर व मृतक रमेश भास्कर बुरहानपुर के एवं आरक्षक मनोज कुमावत सिमरोल के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई.

खरगोन। खरगोन में शुक्रवार को महाधिष्ठा सिद्धेश्वर महादेव के डोले का जुलूस निकाला गया. इसमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए सनावद के पुलिस स्टाफ की भी ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिस वाले कार से वापस सनावद लौट रहे थे. अल्टो कार को एसआई विमल तिवारी चला रहे थे. उनके बगल में रमेश भास्कर बैठे थे. कार में पीछे मनोज कुमावत के साथ ही कोमल सिंह दांगोडे व रघुवीर रावत बैठे हुए थे. सुबह करीब 4:30 बजे बडूद के पास एस्सार पेट्रोल पंप के सामने खड़े राखोड़ी से भरे डंपर में पीछे से कार टकरा गई.

दूध वाले ने दी लोगों को सूचना : टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार 5 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के 20 मिनट बाद दूध वाले ने घायल लोगों को कार में फंसे हुए देखा तो लोगों को सूचना दी. सुबह 5 बजे आइसर पंप के मालिक को फोन लगाया, तब एंबुलेंस को सूचना दी गई. इसके बाद घायल और मृतकों को एंबुलेंस ने दो बार में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलो को तत्काल मोरी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर के वेदांत अस्पताल भेजा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

घायलों को इंदौर में कराया भर्ती : सुबह 7 बजे एसपी खरगोन भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मौके का जायजा लिया. सनावद टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि हादसे में सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, सब इंस्पेक्टर रमेश भास्करे और कॉन्स्टेबल मनोज कुमावत की मौत हो गई. घायल हालत में दो आरक्षक रागीवर रावत और कोमल को इंदौर के मेदांता अस्पताल भेजा गया है. मृतक विमल तिवारी इंदौर व मृतक रमेश भास्कर बुरहानपुर के एवं आरक्षक मनोज कुमावत सिमरोल के रहने वाले थे. इस हादसे के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.