खरगोन/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 2 जगह से मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आए हैं. पहला केस खरगोन का है, जहां में नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की का किडनैप कर रेप किया. वहीं दूसरा मामला ग्वालियर का है, जहां कोचिंग टीचर ने छात्रा का बलात्कार किया. फिलहाल दोनों ही मामलों में शिकायतों के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
फ्री फायर गेम के चलते लड़की का अपहरण फिर बलात्कार: खरगोन के बिस्टान थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दामखेड़ा को 10 दिसंबर को एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी. फिलहाल लापता लड़की अपने परिजनों के साथ 15 दिसंबर को थाने पहुंची, जहां उसने 19 वर्षीय परवेज के खिलाफ गलत काम और अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित लड़की ने बताया कि "मैं फ्री पायर गेम खेलती थी, इसी दौरान मेरी पहचान परवेज से हुई. 10 दिसंबर को परवेज मुझे अपनी औरत बनाने के उद्देश्य से अपने साथ ले गया, जहां उसने मेरे साथ 4 दिन तक गलत काम किया, बाद में मैं जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर घर भाग आई." फिलहाल पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल करवाकर संबधित धाराओं अपहरण ओर पास्को एक्ट में कार्रवाई कर 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार लिया है.
ग्वालियर में टीचर ने किया छात्रा का रेप: ग्वालियर में दुष्कर्म का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली छात्रा के साथ उसके शिक्षक द्वारा ही बहला फुसलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बाद में आरोपी शिक्षक की रेलवे में नौकरी लग गई तो वह ग्वालियर से चला गया, इसके बाद में पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी और पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
टीचर की तलाश में जुटी पुलिस: 19 वर्षीय युवती ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में अपने नाना के घर रह रही थी. युवती पास में ही अजय बघेल नामक युवक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी, इस बीच आरोपी शिक्षक द्वारा छात्रा को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. बाद में आरोपी शिक्षक छात्रा को शादी का झांसा देता रहा और जब शिक्षक की रेलवे में नौकरी लग गई तो वह ग्वालियर से चला गया और छात्रा से बात करना बंद कर दिया. ऐसे में दुष्कर्म का शिकार हुई छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी और छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.