खरगोन। मकर संक्रांति पर खरगोन गौरव दिवस मनाया गया. नगर गौरव दिवस पर खरगोन शहर में काफी हर्षोल्लास और रंगबिरंगी आतिशबाजी हुई. कुंदा नदी के तट को दुल्हन की तरह सजाया गया. खरगोन की जीवन दायिनी कुंदा नदी में कई वर्षों से जनप्रतिनिधि नौका विहार चलाने की बात कहते रहे थे, लेकिन नाव नहीं चल पाई थी, लेकिन कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ की पहल के बाद 40 वर्षो बाद कुंदा नदी में नौका विहार का सपना पूरा हुआ.
नवग्रह मेला मैदान में आयोजन: गौरव दिवस के अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुशोत्तम और एसपी धेमवीरसिंह ने बौका विहार का आनंद लिया. शहर के हित मे कार्य करने वाले 80 प्रबुद्ध लोगो का सम्मान किया गया. यह आयोजन नवग्रह मेला मैदान पर हुआ. इस दौरान बड़वाह के राष्ट्रीय कलाकार संजय महाजन ग्रुप द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी.
शहर हित में काम करने वाले का सम्मान: मेला में कलाकारों ने गणेश स्तुति, राम के जीवन पर आधारित राम स्तुति निमाड़ का प्रसिद्ध गंणगौर और पनिहारी नृत्य कि प्रस्तुतियां दी. गौरव दिवस पर शहर हित में काम करने वाले 80 लोगों का सम्मान किया गया. सम्मान पाने वाले लोगो मे पूर्व मंत्री और पाटीदार समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण पाटीदार पूर्व विधायक परसाराम डडीर, पर्व विधायक रायसिंह राठौर, पूर्व विधयक रायसिंह राठौड़ सहित 80 लोगों को जिन्होंने समाज और शहर के लिए कार्ये करने के लिए सम्मानित किया गया.
26 जनवरी तक चलेगा नौका विहार: इस अवस्सर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि, शहर काज गौरव दिवस है. जिसमें नगर पालिका द्वारा दूषित कुंदा नदी का गहरी करण कर आज नौका विहार किया जा रहा है. यह नौका विहार 40 सालो बाद हुआ है. अभी कुछ ड्रीनेज का पन्नी कुंदा नदी में मिल रहा है. अभी 26 जनवरी तक नौका विहार चलेगा. उसके बाद कुंदा नदी की सफाई और घरी करण का कार्य पुनः शुरू होगा. जो 31 मार्च तक चलेगा. इसके बाद हमेशा शहरवासी नौका विहार का आनंद ले पाएंगे. एसपी धर्म वीर सिंह ने कहा कि, गौरव दिवस पर नवग्रह कि, नगरी में मकर संक्रांति पर सफाई अभियान शुरू हुआ है.