खरगोन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब बिक्री पर प्रतिबंधित रहता है, लेकिन खरगोन आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार पहिया वाहन से परिवहन की जा रही शराब को बरामद किया है. खरगोन जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्राई डे घोषित करते हुए शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है, ड्राई-डे घोषित होने के बाद भी शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसके बाद मेनगांव थाना पुलिस ने बरामद शराब जब्त कर ली है.
सहायक संचालक आरएस राय ने बताया कि 14-15 अगस्त की दरम्यानी रात कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में मेनगांव-बेड़ियांव के बीच एक लाल कलर की कार को रोका गया, वाहन को अखिलेश जायसवाल चला रहा था. चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग को कार के अंदर से 11 पेटी महंगी शराब मिली, जिसकी मात्रा 99 लीटर है. विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस बैच नंबर के आधार पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी.