खरगौन। कोरोना वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर में लोग जितना वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे थे, अब उतना ही वैक्सीन की जुगत में लग गए हैं. खरगौन में तो वैक्सीन के लिए कुछ महिला के बीच मारामारी तक हो गई. दरअसल, कसरावद विकासखण्ड के खल बुजुर्ग में महिलाओं का वैक्सीनेशन हो रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं टीका लगवाने पहुंची. इस दौरान महिला के बीच टीका लगवाने की ऐसी होड़ मची कि कुछ महिलाएं आपस में ही भिड़ गईं. भरी भीड़ में जमकर लात-घूसे चले. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.
सोशल डिस्टेसिंग की उड़ा दी धज्जियां
वैक्सीनेशन सेंटर में महिलाओं के बीच वैक्सीन लगाने की होड़ तो मची ही थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ा दी. काफी महिलाओं को वैक्सीनेशन सेंटर में बिना मास्क के भी देखा गया.
धार में वैक्सीनेशन सेंटर पर मची भगदड़, टोकन लेने के लिए सुबह 5 बजे सेंटर पहुंचे लोग
राजगढ़ में भी हुई थी मारपीट
राजगढ़ का भी वीडियो एक सामने आया था. जहां वैक्सीनेशन सेंटर पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान भी भीड़ में लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. दरअसल राजगढ़ जिले के उदपुरिया गांव के स्कूल के वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन के 500 डोज आये थे. वहीं ज्यादा तादाद में पहुंचे लोगों के चलते वैक्सीन के डोज कम पड़ गए. जिससे पहले वैक्सीन लगवाने की होड़ में लाईन में लगे लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया और मारपीट शुरु हो गई.