खरगोन: पिकनिक मनाने इंदौर से आए महेश्वर में आईटी इंजीनियर पिता और उनके बेटे की नर्मदा की सहस्त्रधारा में डूबने से मौत हो गई. नहाने के दौरान बेटे और पिता गहरे पानी में चले गए. काफी देर तक दोनों के ऊपर नहीं आने पर परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद दोनों को गोताखोरों ने खोज लिया और अस्पताल ले गए, लेकिन फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से दोनों की मौत हो गई.
जानिए कैसे हुई पूरी घटना: एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि "परिवार पिकनिक मनाने के लिए खरगोन जिले के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा आया था. सहस्त्रधारा में आईटी इंजीनियर अमन और उनके बेटे रुद्राक्ष की मौत हो गई. ये लोग एडवोकेट पत्नी व साली के साथ नर्मदा की सहस्त्रधारा में नहा रहे थे. इस दौरान इनका डॉगी भी साथ था. डॉगी गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए पत्नी व साली नर्मदा के गहरे पानी में चले गये. इन दोनों को डूबता देखकर पिता और बेटा नर्मदा नदी में बचाने के लिए कूद गए. इस बाद दोनों पिता और बेटा नर्मदा नदी से वापस नहीं निकल पाए".
Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर |
गोताखोरों की मदद से पिता-बेटे को नर्मदा नदी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा हादसा खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र का है. हादसे की जानकरी अमन की साली ने सहकर्मियों को दी. दोनों पिता बेटे के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.