खरगोन। खरगोन के बिस्टान रोड़ पर तेज गति से आ रहा डंपर अनाज मंडी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया. यह डंपर सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डामर लेकर आ रहा था. तभी खरगोन उपज मंडी के सामने डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. यह डंपर सड़क निर्माण के लिए डामर और गिट्टी भरकर जा रहा था.
पुलिया पार करते वक्त अनियंत्रित डंपर पलटा, कोई हताहत नहीं
डंपर के बीच रोड़ पर पलटने से रोड़ पर डामर गिट्टी फैल गई. जिससे आवागमन कर रहे लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ा.