ETV Bharat / state

डामर गिट्टी से भरा डंपर पलटा, कोई जनहानि नहीं - खरगोन न्यूज

खरगोन के बिस्टान रोड़ पर अनाज मंडी के सामने डामर-गिट्टी से भरा डंपर डिवाइडर से टकरा गया. जिसके चलते डंपर अनियंत्रित होकर रोड़ पर ही पलट गया है.

Invert in front of damper grain market filled with asphalt ballast, khargone news
डामर गिट्टी से भरा डंपर अनाज मंडी के सामने पलटा
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:05 PM IST

खरगोन। खरगोन के बिस्टान रोड़ पर तेज गति से आ रहा डंपर अनाज मंडी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया. यह डंपर सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डामर लेकर आ रहा था. तभी खरगोन उपज मंडी के सामने डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. यह डंपर सड़क निर्माण के लिए डामर और गिट्टी भरकर जा रहा था.

पुलिया पार करते वक्त अनियंत्रित डंपर पलटा, कोई हताहत नहीं

डंपर के बीच रोड़ पर पलटने से रोड़ पर डामर गिट्टी फैल गई. जिससे आवागमन कर रहे लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ा.

खरगोन। खरगोन के बिस्टान रोड़ पर तेज गति से आ रहा डंपर अनाज मंडी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया. यह डंपर सड़क निर्माण के लिए गिट्टी डामर लेकर आ रहा था. तभी खरगोन उपज मंडी के सामने डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. यह डंपर सड़क निर्माण के लिए डामर और गिट्टी भरकर जा रहा था.

पुलिया पार करते वक्त अनियंत्रित डंपर पलटा, कोई हताहत नहीं

डंपर के बीच रोड़ पर पलटने से रोड़ पर डामर गिट्टी फैल गई. जिससे आवागमन कर रहे लोगों को खासी परेशानी उठाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.