खरगोन। शहर के के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात को हुए शादी समारोह में खाना खाने से करीब 43 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान सभी ने दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया था, जिसके बाद देर रात को सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद आनन-फानन में एक के बाद एक सभी बीमारों को उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीमारों में महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल: फूड पॉइजनिंग से बीमारों में महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हैं, फिलहाल सभी बीमारों की हालत स्थिर है. इनमें से कुछ लोगों की हालत में सुधार होने के बाद आज सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगो में सोनीपुरा गांव सहित खरगोन के लोग भी शामिल हैं. शनिवार की रात्रि में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोहनलाल पाटीदार नाम के व्यक्ति के यहां शादी समारोह आयोजित किया गया था, जहां दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड भी बनाया गया था. इसी के सेवन करने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने के साथ उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी.
Must Read: |
सभी बीमारों की हालात स्थिर: जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किए गए बीमार लोगो में शामिल बैंक कर्मी राजेंद्र बागदरे का कहना है कि "न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मोहन लाल पाटीदार के यहां शादी समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें हम लोगों ने फ्रूट कस्टर्ड का सेवन किया था. देर रात को उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. जिला अस्पताल में करीब 40 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया है." वहीं ओमप्रकाश पाटीदार का कहना है कि "शादी समारोह में खाना खाने से बच्चों के साथ-साथ महिलाओं और पुरुषों को अचानक पेट में दर्द होने के साथ उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद सोनिपुरा गांव के लगभग 25 लोगों को एंबुलेंस के जरिए खरगोन जिला अस्पताल लाया गया, फिलहाल सभी की हालत में सुधार है."
अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे बीमार लोग: फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों का उपचार करने वाले चिकित्सक डॉ. बीएस चौहान का कहना है कि "पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद कुल 43 लोगों को देर रात को भर्ती किया गया था, सभी की हालत स्थिर है. इन सभी ने शादी समारोह में खाना खाया था. फिलहाल जो लोग स्वस्थ होते जा रहे हैं, उनकी अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है."