ETV Bharat / state

दिल झकझोरने वाली घटना! खरगोन में 3 छोटे-छोटे बच्चों के साथ पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, दो बेटों की मौत - एमपी हिंदी न्यूज

Khargone Suicide Case: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने 3 छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश की. लोगों ने पिता और पुत्री को बचा लिया, लेकिन दो बच्चों (बेटों) की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना से हर कोई हैरान है कि आखिर क्यों पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.

Father jumped into river with children
बच्चों के साथ पिता ने की आत्महत्या की कोशिश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 8:10 AM IST

बच्चों के साथ पिता ने की आत्महत्या की कोशिश

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में रविवार की शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब लोगों के कानों तक यह खबर पहुंची की एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि पिता और एक बच्चे को लोगों ने बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी.

तीन बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश: प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय नगर में मस्जिद के पास निवास करने वाले बिलाल उर्फ बिल्लू ने अपने 3 बच्चों 8 वर्षीय सुहाना, 7 वर्षीय फैसल और 4 वर्षीय अरहान के साथ आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बिलाल और उसकी बेटी सुहाना को बचा लिया गया. लेकिन उसके दोनों बेटे फैसल और अरहान की मौत हो गई. जिनके शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है की आखिर बिलाल ने ऐसा क्यों और किसलिए किया है.

Also Read:

मामले में जांच जारी: वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर का कहना है कि ''दोनों बच्चों को मृत अवस्था में लेकर आया गया था. लेकिन पिता को देखने से लगा ही नहीं की उसने आत्महत्या की कोशिश की है. लेकिन उसकी हालत देखकर उन्हें भर्ती कर लिया गया है, लेकिन यह सब कुछ पुलिस की जांच का विषय है. पीएम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.'' पिता ने बच्चों के साथ जान देने की कोशिश क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बच्चों के साथ पिता ने की आत्महत्या की कोशिश

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में रविवार की शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब लोगों के कानों तक यह खबर पहुंची की एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि पिता और एक बच्चे को लोगों ने बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता और बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी.

तीन बच्चों के साथ आत्महत्या की कोशिश: प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय नगर में मस्जिद के पास निवास करने वाले बिलाल उर्फ बिल्लू ने अपने 3 बच्चों 8 वर्षीय सुहाना, 7 वर्षीय फैसल और 4 वर्षीय अरहान के साथ आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बिलाल और उसकी बेटी सुहाना को बचा लिया गया. लेकिन उसके दोनों बेटे फैसल और अरहान की मौत हो गई. जिनके शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है की आखिर बिलाल ने ऐसा क्यों और किसलिए किया है.

Also Read:

मामले में जांच जारी: वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर का कहना है कि ''दोनों बच्चों को मृत अवस्था में लेकर आया गया था. लेकिन पिता को देखने से लगा ही नहीं की उसने आत्महत्या की कोशिश की है. लेकिन उसकी हालत देखकर उन्हें भर्ती कर लिया गया है, लेकिन यह सब कुछ पुलिस की जांच का विषय है. पीएम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.'' पिता ने बच्चों के साथ जान देने की कोशिश क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 20, 2023, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.