ETV Bharat / state

पुलिस के सामने महिला सरपंच पर टूट पड़े अतिक्रमणकारी, बाल पकड़-पकड़कर मारा, पिटाई का वीडियो वायरल - खरगोन महिला सरपंच पिटाई वीडियो

Khargone Sarpanch Beating Video: खरगोन जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची महिला सरपंच पर अतिक्रमणकर्ता ने हमला कर दिया. इसके बाद सरपंच परिजन और ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Female sarpanch beaten in front of police
खरगोन महिला सरपंच की पिटाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:08 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 2:19 PM IST

खरगोन में महिला सरपंच की पिटाई

खरगोन। जिले की ग्राम पंचायत टाडा बरूड ग्राम पंचायत की महिला सरपंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाओं सहित चार से पांच लोग उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट हो रही है. हमले में सरपंच घायल हो गईं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

महिला सरपंच के साथ मारपीट

जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के टाडा बरूड में शुक्रवार शाम ग्राम पंचायत की सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण हटाने पुलिस बल के साथ गई महिला सरपंच के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही महिला सरपंच के साथ मारपीट से हडकंप मच गया, जिसको लेकर ग्रामीणो में आक्रोश है. जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों सहित महिला सरपंच ने एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल से उक्त मामले की शिकायत की है. एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने टीआई बरुड को विवेचना कर कार्रवाई करने के आदेश दिये.

सार्वजनिक जमीन पर दबंगों का कब्जा

जानकारी के मुताबक, ग्राम पंचायत टाडा बरूड की महिला सरपंच को उस समय पिटाई का शिकार होना पड़ा. ग्राम पंचायत टाडा बरुड की सार्वजनिक जमीन की आवाजाही वाली गली पर अतिक्रमण कर उसे दबंगों के द्वारा रोक लिया गया था. अतिक्रमण को हटाने पहुंची महिला सरपंच से अतिक्रमणकर्ता सुभाष कुमरावत, लोकेश कुमरावत, अंतिम कुमरावत और दो महिलाओं ने पुलिस बल की मौजूदगी में बाल पकड़-पकड़ कर मारपीट की. ग्रामीणों की मदद से महिला सरपंच को उनके चंगुल से छुड़ाया गया. टीआई खुद भी मौजूद थे मगर उनके रोकने के बाद भी सरपंच को पीटा गया. जिससे उनके चेहरे, सीने और हाथ-पैर में चोटे आई हैं.

Also Read:

पिटाई का वीडियो वायरल

जिसके बाद महिला अपने पति और परिजनों के साथ जिला मुख्यालय खरगोन पहुंची और एसपी कार्यालय में पूरा घटनाक्रम बताया. साथ ही पिटाई का वीडियो भी दिखाया. मेडिकल के बाद महिला सरपंच का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि ''शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' इधर घटना के बाद से ही गांव में आक्रोश छाया हुआ है. लोगों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

खरगोन में महिला सरपंच की पिटाई

खरगोन। जिले की ग्राम पंचायत टाडा बरूड ग्राम पंचायत की महिला सरपंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाओं सहित चार से पांच लोग उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट हो रही है. हमले में सरपंच घायल हो गईं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

महिला सरपंच के साथ मारपीट

जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के टाडा बरूड में शुक्रवार शाम ग्राम पंचायत की सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण हटाने पुलिस बल के साथ गई महिला सरपंच के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही महिला सरपंच के साथ मारपीट से हडकंप मच गया, जिसको लेकर ग्रामीणो में आक्रोश है. जिला मुख्यालय पर ग्रामीणों सहित महिला सरपंच ने एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल से उक्त मामले की शिकायत की है. एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने टीआई बरुड को विवेचना कर कार्रवाई करने के आदेश दिये.

सार्वजनिक जमीन पर दबंगों का कब्जा

जानकारी के मुताबक, ग्राम पंचायत टाडा बरूड की महिला सरपंच को उस समय पिटाई का शिकार होना पड़ा. ग्राम पंचायत टाडा बरुड की सार्वजनिक जमीन की आवाजाही वाली गली पर अतिक्रमण कर उसे दबंगों के द्वारा रोक लिया गया था. अतिक्रमण को हटाने पहुंची महिला सरपंच से अतिक्रमणकर्ता सुभाष कुमरावत, लोकेश कुमरावत, अंतिम कुमरावत और दो महिलाओं ने पुलिस बल की मौजूदगी में बाल पकड़-पकड़ कर मारपीट की. ग्रामीणों की मदद से महिला सरपंच को उनके चंगुल से छुड़ाया गया. टीआई खुद भी मौजूद थे मगर उनके रोकने के बाद भी सरपंच को पीटा गया. जिससे उनके चेहरे, सीने और हाथ-पैर में चोटे आई हैं.

Also Read:

पिटाई का वीडियो वायरल

जिसके बाद महिला अपने पति और परिजनों के साथ जिला मुख्यालय खरगोन पहुंची और एसपी कार्यालय में पूरा घटनाक्रम बताया. साथ ही पिटाई का वीडियो भी दिखाया. मेडिकल के बाद महिला सरपंच का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि ''शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' इधर घटना के बाद से ही गांव में आक्रोश छाया हुआ है. लोगों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

Last Updated : Jan 13, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.