खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, धार सहित कई जिलों में आदिवासी समुदाय का प्रमुख पर्व भगोरिया हाट साल में एक बार लगाया जाता है. यह हाट बाजार होलिका दहन के पहले लगाया जाता है. जिसमे आदिवासी समुदाय बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. पर इस साल मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे मरीजों के कारण आदिवासी समुदाय ने इस साल शासन से भगोरिया हाट नहीं लगाने के लिए कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि इस वर्ष भगोरिया हाट में लगाया जाए. आदिवासी पटेल संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल ने बताया कि आदिवासियों का प्रमुख पर्व भगोरिया में महाराष्ट्र से ज्यादा व्यापारी आते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए इस साल भगोरिया हाट नहीं लगाने के लिये ज्ञापन सौंपा गया है.
भगोरिया मेले पर कोरोना का 'ग्रहण' !
खरगोन में भगोरिया मेले का आयोजन रद्द किया जा सकता है, इसे लेकर आदिवासी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, धार सहित कई जिलों में आदिवासी समुदाय का प्रमुख पर्व भगोरिया हाट साल में एक बार लगाया जाता है. यह हाट बाजार होलिका दहन के पहले लगाया जाता है. जिसमे आदिवासी समुदाय बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. पर इस साल मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे मरीजों के कारण आदिवासी समुदाय ने इस साल शासन से भगोरिया हाट नहीं लगाने के लिए कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि इस वर्ष भगोरिया हाट में लगाया जाए. आदिवासी पटेल संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष पटेल ने बताया कि आदिवासियों का प्रमुख पर्व भगोरिया में महाराष्ट्र से ज्यादा व्यापारी आते हैं. जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए इस साल भगोरिया हाट नहीं लगाने के लिये ज्ञापन सौंपा गया है.