खरगोन/बड़वानी। मध्यप्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार विशेष अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने खरगोन और बड़वानी में संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. टीम ने दोनों जगहों से एक-एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वाहन चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग ने हाथीगुड़िया खापरजामली रोड पर एक बाइक पर बंधी दो प्लास्टिक केन से 60 लीटर अवैध शराब जब्त की है. इसके साथ ही आबकारी विभाग ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
साथ ही बड़वानी के आबकारी विभाग ने राजपुर में गिट्टी क्रशर के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि 83 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस आरोपी के एक और साथी की तलाश कर रही है, जो पुलिस के आते ही मौके से फरार हो गया था.