खरगोन। कोरोना महामारी के दौरान जिले के कर्मचारी-अधिकारी देर रात अपने कार्यालय में बैठकर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. इसका उदाहरण शनिवार रात कलेक्ट्रेट में देखने को में देखने को मिला.
खरगोन से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए यात्रा का ई-पास जारी करने के आवेदन पर मात्र 20 मिनट में कार्रवाई पूर्ण कर आवेदक को ई-पास जारी किया गया.
9-10 मई की रात करीब 12:07 बजे बिस्टान निवासी मनोज छज्जुलाल भावसार ने बिस्टान जिला खरगोन से धारणी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) के लिए यात्रा पास प्रदान करने के लिए मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन किया.
उन्होंने अपनी सास प्रेमलताबाई के आकस्मिक निधन पर कार से पत्नी और भतीजे के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए धारणी तक की यात्रा का पास जारी करने की मांग की. इस पर खरगोन कलेक्टर कार्यालय से अपर कलेक्टर और प्राधिकृत अधिकारी एमएल कनेल ने अधीनस्थ कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से आवेदक को ई-पास जारी करने के लिए निर्देशित किया.
सहायक ग्रेड-3 देवीसिंह मोरे, सहायक ग्रेड-3 मनोज कदम, कम्प्यूटर ऑपरेटर भरतलाल राठौड़, जामसिंह कनेश आदि ने सक्रियता दिखाकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए हस्ताक्षर के लिए अपर कलेक्टर के समक्ष ई-पास प्रस्तुत किया.
कलेक्टर के हस्ताक्षर के बाद रात करीब 12:30 बजे यात्रा ई-पास की प्रति आवेदक के मोबाइल पर पहुंच गई. पास मिलने पर रात में ही आवेदक मनोज परिजन के साथ धारणी के लिए निकल कर सुबह सास की अंत्येष्टि में की. आवेदक मनोज भावसार ने यात्रा का ई-पास जारी करने में जिला प्रशासन द्वारा दिखाई तत्परता पर आभार माना.