खरगोन। खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर ऊन थाना क्षेत्र के मोठापुरा में दर्दनाक हादसा हो गया. गड्ढे में करीब 5 फीट गहरे पानी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं पोस्टमार्टम के लिए तीन बच्चों के शव को जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे खेलने के दौरान गड्ढे में उतरे थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई.
गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत: खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र मोठापुरा गांव में तीन मासूम बच्चों की पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत हो गई. घर से खेलने के लिये तीनों बच्चे निकले थे. पानी से भरे गड्डे में टायर से तैरने की प्रैक्टिस के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. गायत्री मंदिर के पीछे पानी की टंकी के पास ही गड्डे में डूबने से मासूम बच्चों की मौत हुई है. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तब परिजन उन्हें ढूंढने लगे. जहां गड्ढे में तीनों की लाश तैरते हुए मिली. बच्चों का शव मिलने के बाद गांव में मातम पसरा है. तीनों मृतक बच्चे विक्रम 8 वर्ष, वंश 9 साल, प्रितेश 13 साल के शव को लेकर पुलिस और परिजन जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये पहुंचे.
गड्डा खुला छोड़ने वाली एजेंसी की होगी जांच: वहीं परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है. घर के पास ही है पेयजल टंकी निर्माण के दौरान गड्ढा खुदा हुआ था. तीनों बच्चे एक ही गांव के रिश्तेदारों के बताए जा रहे हैं. मृतक वंश के पिता रविन्द्र का कहना है कि बच्चे सुबह खेलने गये थे. जब बच्चे लौटे नहीं तो देखने गए तो तीनों की लाश गड्डे में मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया की टंकी निर्माण के दौरान जिस एजेंसी ने गड्ढा खुला छोड़ा, उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई करेंगे. लापरवाह एजेंसी या जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.