खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक धार्मिक समारोह में आइसक्रीम खाने से 55 लोग बीमार पड़ गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीमार होने वालों में 55 में से 25 बच्चे शामिल हैं. डॉक्टरों ने बताया कि आइसक्रीम का सैंपल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी टीम जांच में जुट जाएगी.
आइसक्रीम खाने से 55 लोगों की बिगड़ी तबीयत: खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान ने बताया कि बीमार हुए लोगों ने एक धार्मिक समारोह में आइसक्रीम खाई थी. जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर छतल गांव के एक मंदिर में एक धार्मिक समारोह के दौरान बुधवार रात दिनेश कुशवाहा द्वारा तैयार और बेची गई आइसक्रीम का सेवन किया था. संभवत: इसकी वजह से 55 लोगों की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
ये भी खबरें पढ़ें... |
कुछ बच्चों को भेजा घर: स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दौलत सिंह चौहान ने कहा कि फूड पॉइजनिंग के कारण पेट में दर्द, उल्टी और पेट खराब होने की शिकायत के बाद 25 बच्चों सहित 55 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 बच्चों को गंभीर हालत की वजह से अस्पताल मे भर्ती कराया गया. अधिकारी ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति अब स्थिर है. अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिलीप सेप्टा ने कहा कि अब तक 20 बच्चों और 10 अन्य लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
आइसक्रीम का सैंपल जांच के लिए भेजा: घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर आइसक्रीम का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि दिनेश कुशवाह नामक व्यक्ति ने आइसक्रीम बनाकर बेची थी.