ETV Bharat / state

2025 तक फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को राजनीति में मिल सकता है बड़ा पद: ज्योतिष बंसत सोनी - अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष बसंत सोनी

खरगोन के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष बसंत सोनी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की कुंडली के आधार पर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. ज्योतिष के मुताबिक अभिनेत्री कंगना रनौत को 2025 तक राजनीति में बड़ा पद मिलने के संकेत हैं.

Kangana Ranaut
अभिनेत्री कंगना रनौत
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 4:14 PM IST

खरगोन। शिवसेना के खिलाफ बयान देने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बदले की कार्रवाई के बाद से ही शिवसेना निशाने पर है. देशभर में सियासत भी गरमाई हुई है. इसी बीच अब खरगोन के अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष बसंत सोनी ने अभिनेत्री कंगना रनौत की कुंडली के आधार पर कहा है कि 2025 तक कंगना को राजनीति में बड़े पद मिलने के योग हैं.

राजनीति में मिल सकता है बड़ा पद
शिवसेना के खिलाफ बोलकर विवादों में आई कंगना रनौत को लेकर अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष बसंत सोनी ने कहा है कि शुशांत से पहले भी कई कलाकारों की संदिग्ध मौत होती रही हैं.

फिल्म इंडस्ट्रीज में माफियाओं के सक्रिय होने के समाचार मिलते रहे हैं, लेकिन अबतक कोई जांच नहीं हुई है. रही बात कंगना की तो कंगना ने फिल्म इंडस्ट्रीज में माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की है. फिल्म इंडस्ट्री के अवार्ड लेने वाले अभिनेताओं की आत्मा मर चुकी है, दुर्गा सप्तशती में कहा गया है कि जब-जब पाप बढ़ा है तब-तब नौ देवियों ने दुष्टों का संहार किया है.

ये भी पढ़ें- कंगना पर MP कांगेस का BJP पर पलटवार -'भोपाल में बैठकर भाले से मक्खी मारने का काम ना करें'

अब कंगना की कुंडली देखें तो कंगना की जन्मभूमि देवभूमि हिमाचल है. नवमी के दिन शुक्र की महादशा में उनका जन्म हुआ है. मिथुन लग्न की कुंडली है और मंगल की महादशा है.

साथ ही मंगल की महादशा में शनि का प्रत्यंतर भी चल रहा है. मंगल की महादशा नवंबर 2025 तक चलेगी. शनि छठवें भाव शत्रु के साथ बैठा है, जिससे कंगना को परेशानी होगी. लेकिन दस अक्टूबर के बाद कंगना मजबूती के साथ उभरेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्रीज में माफिया लोगों के खिलाफ लड़ेंगी.

कुंडली में राज योग
अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष बसंत सोनी ने बताया कि कंगना की कुंडली मे राज योग होने के कारण राजनीति में जाने के 2025 तक योग हैं. साथ ही पड़े पद पर मिलने के प्रबल योग हैं.

खरगोन। शिवसेना के खिलाफ बयान देने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बदले की कार्रवाई के बाद से ही शिवसेना निशाने पर है. देशभर में सियासत भी गरमाई हुई है. इसी बीच अब खरगोन के अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष बसंत सोनी ने अभिनेत्री कंगना रनौत की कुंडली के आधार पर कहा है कि 2025 तक कंगना को राजनीति में बड़े पद मिलने के योग हैं.

राजनीति में मिल सकता है बड़ा पद
शिवसेना के खिलाफ बोलकर विवादों में आई कंगना रनौत को लेकर अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष बसंत सोनी ने कहा है कि शुशांत से पहले भी कई कलाकारों की संदिग्ध मौत होती रही हैं.

फिल्म इंडस्ट्रीज में माफियाओं के सक्रिय होने के समाचार मिलते रहे हैं, लेकिन अबतक कोई जांच नहीं हुई है. रही बात कंगना की तो कंगना ने फिल्म इंडस्ट्रीज में माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की है. फिल्म इंडस्ट्री के अवार्ड लेने वाले अभिनेताओं की आत्मा मर चुकी है, दुर्गा सप्तशती में कहा गया है कि जब-जब पाप बढ़ा है तब-तब नौ देवियों ने दुष्टों का संहार किया है.

ये भी पढ़ें- कंगना पर MP कांगेस का BJP पर पलटवार -'भोपाल में बैठकर भाले से मक्खी मारने का काम ना करें'

अब कंगना की कुंडली देखें तो कंगना की जन्मभूमि देवभूमि हिमाचल है. नवमी के दिन शुक्र की महादशा में उनका जन्म हुआ है. मिथुन लग्न की कुंडली है और मंगल की महादशा है.

साथ ही मंगल की महादशा में शनि का प्रत्यंतर भी चल रहा है. मंगल की महादशा नवंबर 2025 तक चलेगी. शनि छठवें भाव शत्रु के साथ बैठा है, जिससे कंगना को परेशानी होगी. लेकिन दस अक्टूबर के बाद कंगना मजबूती के साथ उभरेंगी, जो फिल्म इंडस्ट्रीज में माफिया लोगों के खिलाफ लड़ेंगी.

कुंडली में राज योग
अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष बसंत सोनी ने बताया कि कंगना की कुंडली मे राज योग होने के कारण राजनीति में जाने के 2025 तक योग हैं. साथ ही पड़े पद पर मिलने के प्रबल योग हैं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.