खरगोन। सनावद थाने में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां सरेराह क्रिमिनल्स ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सनावद सर्राफा बाजार में आभूषण बनाने के लिए सोना लेकर घर जा रहे कारीगर को दो बदमाशों ने गोली मार दी. साथ ही बदमाश सोने के आभूषण से भरा बैग मौके से लेकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे (Khargone murder CCTV Video) में कैद बताई जा रही है.
शहीद की पत्नी का एलान-ए-जंग: वीरवधू की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, प्रशासन ने भी फेरी आंखें
सरेराह सर्राफा व्यापारी को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक वारदात रविवार देर रात की है. एक सर्राफा व्यापारी की सरेराह हत्या कर दी गई और बैग में रखा सोना लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों की इस हरकत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद रात्रि में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी मौके पर पहुंचे और घायल सर्राफा व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हमलावर का पता नहीं चला है, लेकिन घटनाक्रम सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस उसके आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है.