इंदौर/खरगोन। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे दो संदिग्ध युवकों को देखा गया. पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा गया तो उनके पास से धारदार हथियार बरामद हुए हैं. जिस मोटरसाइकिल पर युवक सवार थे, उसका नंबर भी गलत था. पकड़ाए युवकों से पूछताछ में उनके नाम साकिर और सद्दाम नाम सामने आए हैं, जोकि ड्राइवरी का काम करना बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है कि वह हथियार लेकर की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे तो वही उनके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस जांच कर रही है.
आरोपियों से पूछताछ : थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में इंदौर पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. कई लोगों की धरपकड़ भी की जा रही है. कुछ दिन पहले भी इंदौर पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए थे. ऊपर से हर थाने को सख्त निर्देश हैं कि विदेशी मेहमान शहर में आ रहे हैं. इसके मद्देनजर शहर के हर चौराहों पर सख्ती से नजर रखी जाए. इस दौरान पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के कई लोगों को पकड़ा है.
Barwani crime news दबिश के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 41 फायर आर्म्स जब्त, 7 सिकलीगर भी पकड़े
नकली बायो डीजल के आरोपी रिमांड पर : खरगोन जिले के निमरानी में नकली बायो डीजल पर छापामार कार्रवाई के बाद ब्लकावाड़ा पुलिस ने 4आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया, जहां से उन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. बता दें कि खरगोन जिले से गुजरने वाले एबी रोड पर उद्योगिक क्षेत्र निमरानी मे एक माह पूर्व बायो डीजल पम्प पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी. जिसमे पम्प पर यूरिया सहित बायोडीजल बनाने का सामान जब्त कर बुलडोजर से पंप तोड़ने की कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गरफ्तार किया था. थाना प्रभारी आरएस ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों निमरानी स्थित एक बायोडीजल पम्प पर जिला प्रशासन ने करवाई की गई थी.बताया जाता है कि आरोपी करोड़ों रुपये का बायोडीजल बेच चुके थे.