खरगोन। मध्यप्रदेश की राजनीति में उठा- पटक के बीच कांग्रेस को समर्थन करने वाले विधायकों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद खरगोन जिले की विधानसभा भगवानपुरा के विधायक केदार चिड़ा डावर ने अपना भगोरिया पर्व का सिरवेल दौरा निरस्त कर दिया है, साथ ही कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने कहा कि 'हम जन्मजात कांग्रेसी है, हमारे पिता ने कांग्रेस को अपने परिश्रम से सींचा है, हम कांग्रेस के साथ है'.
बता दें, प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बीजेपी पर कुछ कांग्रेस विधायक और निर्दलीय विधायकों को बंधक बनाने का आरोप भी लगाया है.