ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में इस जगह पिंडदान करने से मिलता है गया जी जितना फल, देखिए खबर - पिंडदान और तर्पण

बड़वाह में एक ऐसा स्थल है, जहां पर श्राद्ध के दौरान पिंड दान और तर्पण करने से गयाजी में किए गए पिंड दान के समान फल प्राप्त होता है, जिसके लिए यहां दूर दूर से लोग आते हैं. फिलहाल लोग यहां पहुंच रहे हैं और श्राद्ध, पिंड दान और तर्पण कर रहे हैं.

गयाजी शिला में पिंडदान करने का महत्व
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 10:07 AM IST

खरगोन। 14 सितंबर से शुरू हुआ पितृपक्ष 28 सितंबर तक चलेगा. इस बीच लोग अपने पूर्वजों को याद कर और उनकी तृप्ति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं. मान्यता है कि बिहार राज्य के गयाजी में भगवान पितरों को श्रद्धापूर्वक किए गए श्राद्ध से मोक्ष प्रदान कर देते हैं. इसी तरह का स्थान खरगोन जिले के बड़वाह से 18 किलोमीटर दूर स्थित है.

बड़वाह स्थित गयाशिला के यहां पिंडदान करने दूर-दूर से आ रहे लोग

इस स्थान पर श्राद्ध के दौरान पिंडदान और तर्पण करने से गयाजी में किए गए पिंडदान के समान फल प्राप्त होता है. यही वजह है कि इस स्थान पर दूर दूर से लोग पहुंचते हैं.

ये स्थान बड़वाह से गुजरने वाला कावेरी नदी के तट पर पर पहाड़ों के बीच स्थित है. जहां पांडव कालीन जीर्णशीर्ण शिव मंदिर सहित खण्डर में तब्दील अनेक मूर्तियों के साथ स्वयंभू प्रकट हुई गयाशिला मौजूद है. पंडित धर्मेंद्र पाठक बताते हैं कि एक कक्षा प्रचलित है.स्कंद पुराण के अनुसार द्वापर युग मे मां नर्मदा की भक्ति में लीन रहकर निरन्तर परिक्रमा करने वाले मार्कण्डेय ऋषि ने इसी स्थान पर चतुर्मास किया था.


चतुर्मास के दौरान मार्कण्डेय ऋषि ने 16 श्राद्ध में यहां स्थित गयाशिला पर अपने पूर्वजों के पिंडदान व तर्पण के लिये इच्छा जताई और भगवान श्रीहरि विष्णु का ध्यान व तप किया तो विष्णु भगवान ने ब्राह्मण का वेश धारण किया और स्वयंभू प्रकट हुई गयाशिला पर तर्पण करवाया था, जिससे मार्कण्डेय ऋषि को गयाजी स्थित गयाशिला का फल प्राप्त हुआ था.

किदवंती है कि आज भी जो श्रद्धालु यहा पर पितरों का तर्पण करता है, उसे भी गयाजी का फल प्राप्त होता है. पंडित धर्मेंद्र पाठक बताते हैं कि गयाजी की तहर यहां भी एक नदी है जो विलुप्त होकर कावेरी में मिल रही है. इस जगह पर पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान अपने पूर्वजों का तर्पण किया था.

पितृपक्ष क्या है और इसमें क्या होता है
पितरों को प्रसन्न करने के लिहाज से आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक के पंद्रह दिनों का (इस वर्ष 14 सितंबर से 28 सितंबर) विशेष महत्व है, जो पितृपक्ष कहलाता है. जिसके बाद प्रतिपदा श्राद्ध, महालयारंभ होता है, जिसमें मां शक्ति की पूजा-अराधना का विधान है. मान्यता है कि पंद्रह दिनों में लोग अपने पूर्वजों की मृत्युतिथि पर श्राद्ध-तर्पण करते हैं. मृत्यु के पश्चात्‌ पिता-माता व पूर्वजों की तृप्ति के लिए श्रद्धापूर्वक किये जाने वाले कर्म को पितृ श्राद्ध कहते हैं.

खरगोन। 14 सितंबर से शुरू हुआ पितृपक्ष 28 सितंबर तक चलेगा. इस बीच लोग अपने पूर्वजों को याद कर और उनकी तृप्ति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण कर रहे हैं. मान्यता है कि बिहार राज्य के गयाजी में भगवान पितरों को श्रद्धापूर्वक किए गए श्राद्ध से मोक्ष प्रदान कर देते हैं. इसी तरह का स्थान खरगोन जिले के बड़वाह से 18 किलोमीटर दूर स्थित है.

बड़वाह स्थित गयाशिला के यहां पिंडदान करने दूर-दूर से आ रहे लोग

इस स्थान पर श्राद्ध के दौरान पिंडदान और तर्पण करने से गयाजी में किए गए पिंडदान के समान फल प्राप्त होता है. यही वजह है कि इस स्थान पर दूर दूर से लोग पहुंचते हैं.

ये स्थान बड़वाह से गुजरने वाला कावेरी नदी के तट पर पर पहाड़ों के बीच स्थित है. जहां पांडव कालीन जीर्णशीर्ण शिव मंदिर सहित खण्डर में तब्दील अनेक मूर्तियों के साथ स्वयंभू प्रकट हुई गयाशिला मौजूद है. पंडित धर्मेंद्र पाठक बताते हैं कि एक कक्षा प्रचलित है.स्कंद पुराण के अनुसार द्वापर युग मे मां नर्मदा की भक्ति में लीन रहकर निरन्तर परिक्रमा करने वाले मार्कण्डेय ऋषि ने इसी स्थान पर चतुर्मास किया था.


चतुर्मास के दौरान मार्कण्डेय ऋषि ने 16 श्राद्ध में यहां स्थित गयाशिला पर अपने पूर्वजों के पिंडदान व तर्पण के लिये इच्छा जताई और भगवान श्रीहरि विष्णु का ध्यान व तप किया तो विष्णु भगवान ने ब्राह्मण का वेश धारण किया और स्वयंभू प्रकट हुई गयाशिला पर तर्पण करवाया था, जिससे मार्कण्डेय ऋषि को गयाजी स्थित गयाशिला का फल प्राप्त हुआ था.

किदवंती है कि आज भी जो श्रद्धालु यहा पर पितरों का तर्पण करता है, उसे भी गयाजी का फल प्राप्त होता है. पंडित धर्मेंद्र पाठक बताते हैं कि गयाजी की तहर यहां भी एक नदी है जो विलुप्त होकर कावेरी में मिल रही है. इस जगह पर पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान अपने पूर्वजों का तर्पण किया था.

पितृपक्ष क्या है और इसमें क्या होता है
पितरों को प्रसन्न करने के लिहाज से आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक के पंद्रह दिनों का (इस वर्ष 14 सितंबर से 28 सितंबर) विशेष महत्व है, जो पितृपक्ष कहलाता है. जिसके बाद प्रतिपदा श्राद्ध, महालयारंभ होता है, जिसमें मां शक्ति की पूजा-अराधना का विधान है. मान्यता है कि पंद्रह दिनों में लोग अपने पूर्वजों की मृत्युतिथि पर श्राद्ध-तर्पण करते हैं. मृत्यु के पश्चात्‌ पिता-माता व पूर्वजों की तृप्ति के लिए श्रद्धापूर्वक किये जाने वाले कर्म को पितृ श्राद्ध कहते हैं.

Intro:मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में एक ऐसा स्थल है जहां पर श्राद्ध के दौरान पिंड दान और तर्पण करने से गयाजी में किए गए पिंड दान के समान फल प्राप्त होता है। जिसके लिए यहां दूर दूर से लोग आते है।


Body:कावेरी नदी के तटपर स्वम्भू प्रकट हुई गया शिला पर 16 श्राद्ध में पित्तरों का तर्पण करने से गयाजी में गयाशिला का फल प्राप्त होता है। इसी को लेकर दूर दूर से श्रद्धालुगण तर्पण के लिये पहुचते है।। यह प्राचीन स्थान मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बडवाह से करीब 18 किमी दूर सिद्धक्षेत्र जैन तीर्थ सिद्धवरकूट के समीप कावेरी नदी के तटपर पहाड़ो के बीच स्थित है। प्रकृति की सुंदर वादियों के बीच पहाड़ पर स्थित पांडव कालीन जीर्ण शीर्ण शिव मंदिर सहित खण्डर में तब्दील खण्डित अनेक मूर्तियो के साथ स्वंयभू प्रकट हुई गयाशिला मौजूद हैं। पण्डित धर्मेन्द्र पाठक ने बताया कि यह उल्लेखित प्राचीन कथा व स्कंद पुराण के अनुसार द्वापर युग मे माँ नर्मदा की भक्ति में लीन रहकर निरन्तर परिक्रमा करने वाले मार्कण्डेय ऋषि ने  इसी स्थान पर चतुर्मास किया था। इसी दौरान मार्कण्डेय ऋषि ने 16 श्राद्ध में गयाजी मे गयाशिला पर अपने पूर्वजों के पिंडदान व तर्पण के लिये  इच्छा जताते हुए भगवान श्रीहरि विष्णु का ध्यान व तप किया। विष्णु भक्त होने के कारण श्रीहरि विष्णु जी ने प्रकट होकर ब्राह्मण का वेश धारण कर स्वयम्भू प्रकट हुई गयाशिला पर तर्पण करवाया था। जिससे मार्कण्डेय ऋषि को गयाजी स्थित गयाशिला का फल प्राप्त हुआ था। ऐसी किदवंती है। आज भी जो श्रद्धालु यहा पर तर्पण करता है उसे भी गयाजी का फल प्राप्त होता है। पंडित जी यह भी बताते हैं कि गयाजी में जो श्रापित नदी फाल्गु है जो विलुप्त हैं उसी प्रकार यहा पर भी एरण्य नदी है जो विलुप्त होकर कावेरी में मिल रही है। कहा जाता है कि पांडवो ने भी अज्ञातवास के दौरान यहा रहकर अपने पूर्वजों का तर्पण किया था। पिंड दान और तर्पण सोलह श्राद्ध में इस स्थान पर विद्वान पंडितो द्वारा 16 दिवसीय टेंट लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये देव स्थपित करते हुए नारायण बलि नागबली त्रिपिंडी श्राद्ध गया श्राद्ध महालय श्राद्ध एवं तर्पण कर्म के साथ ब्राह्मण भोज का कर्म करवाया जाता है। बाइट-पंडित धर्मेन्द्र पाठक,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.