खरगोन। जिले में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने अमानक स्तर के मिर्च पैक करते एक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है. जिसमें दो लोगों से एक करोड़ से अधिक के मिर्च के नकली बीज जब्त किए हैं. जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
बड़वाह में एक फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट मिर्च और नकली मिर्च के बीज को नए रेपर में पैक कर रहे थे. तभी उद्यानिकी विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमार कार्रवाई की है. जिसमें से मिर्च के नकली बीज के पैकेट जब्त किए गए हैं. पुलिस के अनुसार लूज बीज को कम्पनी के रेपर में भरा जा रहा था. उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.