खरगोन। चीन की कायराना हरकत से देशभर में लोगों के अंदर काफी गुस्सा है. चीन और भारत के सैनिकों के बीच लद्दाख के गालवान घाटी में एलएसी पर झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस हरकत का विरोध देश में जगह-जगह देखने को मिल रहा है, चीन के सामान को बहिष्कार करने को लेकर आवाहन किया जा रहा है साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी जलाया जा रहा है. खरगोन में भी चीन की इस कायराना हरकत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील भी लोगों से की.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्वहिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीप जोशी और नगर अध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्मा, नगर संयोजक रवि वर्मा, रजत करोसिया ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति और चीनी सामानों का बहिष्कार करने को लेकर पुतला दहन किया.
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दीप जोशी ने कहा, 'हे मां भारती तेरा वैभव अमर रहे, चार दिन हम रहे ना रहें, इसके साथ ही शहीद हुए 20 जवानों को नमन किया, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध स्वरूप चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका तो वहीं चाइनीज सामान को भी आग के हवाल कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने चीन में बने सामान को न खरीदने का प्रण लिया और लोगों को भी चीनी सामान के बहिष्कार करने के लिए कहा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से दुकानदार से लड़ाई होने पर उसकी दुकान जाकर सामान खरीदना छोड़ देते हैं. उसी तरह से चाइना के सामानों का बहिष्कार करना होगा ताकि चीन को सबक सिखाया जा सके, हमारे जवान सेना पर डटकर उनका मुकाबला कर रहें है और इसमें हमें भी अपना योगदान देना होगा और हम चीन का बहिष्कार कर राष्ट्र के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं.