खरगोन। ईटीवी भारत संवाददाता ने लॉकडाउन की ग्राउंड रिपोर्ट ली, इस संबंध में जब ट्रांसपोर्टरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन से उन्हें काफी नुकसान हुआ है, हालांकि उन्होंने ये संतोष भी जताया कि लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है. ईटीवी भारत संवददाता ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी विनोद भावसार से बात की. विनोद ने बताया कि, व्यवसाय चौपट हो गया है. ट्रकों की किश्ते और ड्राइवर खर्च लगातार जारी है.
उनका कहना है कि, आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है, लेकिन इस बात का संतोष है कि ट्रांसपोर्ट के जरिये कहां- कहां से वायरस आते और कोरोना के फैलने का सोर्स बनता, वो लॉकडाउन के चलते नहीं होगा. ट्रांसपोर्टरों ने संतोष जताया कि इस महामारी को रोकने में वे भी सहभागी बने हैं.