खरगोन। बीजेपी ने खरगोन लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद सुभाष पटेल की जगह गजेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया हैं. जिस पर गजेंद्र पटेल ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए अपनी जीत का दावा किया. वही कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने गजेंद्र पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं है. हालांकि कांग्रेस ने अब तक खरगोंन लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
खरगोन से बीजेपी उम्मीदवार बनाए गए गजेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हम चुनाव में अपने काम के नाम पर जनता से के बीच जाएगे. वही सुभाष पटेल का टिकट काटे जाने पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान का रहता है, जो बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए सर्वमान्य होता है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी की सरकार ने देश में जमकर विकास किया है. जिसके नाम पर ही जनता उन्हें वोट देगी. वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गजेंद्र पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता से झूटे वादे करती है. गजेंद्र पटेल पूर्व मंत्री उमरावसिंह पटेल के बेटे हैं.
वही खरगोन से कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने बीजेपी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि, गजेंद्र पटेल कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं है. इस बार खरगोन लोकसभा सीट पर कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी. हालांकि कांग्रेस ने खरगोन लोकसभा सीट पर अब प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.