ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार ने बाप-बेटी को पीछे से मारी टक्कर, बेटी की इलाज के दौरान मौत - Accused driver arrested

एक तेज रफ्तार कार ने बाप-बेटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रुप से घायल हो गया.

People assaulting the accused driver
आरोपी ड्राइवर की मारपीट करते लोग
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:39 PM IST

खरगोन। महेश्वर के करही नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाप-बेटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर तेज गति से आ रही कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे पिता-पुत्री को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 15 वर्षीय बालिका ने दम तोड़ दिया.

अनियंत्रित कार ने बाप-बेटी को पीछे से मारी टक्कर

नगर के मुख्य मार्ग पर एक दवाई दुकान के पास कतरगांव की ओर से तेज गति से आ रही कार चालक जितेंद्र ने सड़क किनारे चल रहे संतोष गोयल जो की वार्ड 12 के रहने वाले हैं उन्हें और उनकी बेटी सलोनी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार सलोनी को करीब 20 फीट तक घसीटती ले गई. वहीं पिता सन्तोष को हाथ पैर में गम्भीर चोट आई है. जब आसपास के लोगों ने घायल बालिका को कार के निकालकर उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां पर डाक्टर्स आकाश पाटीदार व स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरन्त उपचार शुरू किया. करीब एक घण्टे तक डॉक्टरों व स्वास्थकर्मियों ने सलोनी को बचाने का भरकस प्रयास किया लेकिन काफी खून बह जाने से बालिका की मौत हो गई.

सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है और कार जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एएसआई रामदास निगवाल ने बताया कार चालक उसके एक साथी थाने पर लाया गया है. कार को जब्त कर थाने पर खड़ी कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

खरगोन। महेश्वर के करही नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाप-बेटी को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर तेज गति से आ रही कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे पिता-पुत्री को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 15 वर्षीय बालिका ने दम तोड़ दिया.

अनियंत्रित कार ने बाप-बेटी को पीछे से मारी टक्कर

नगर के मुख्य मार्ग पर एक दवाई दुकान के पास कतरगांव की ओर से तेज गति से आ रही कार चालक जितेंद्र ने सड़क किनारे चल रहे संतोष गोयल जो की वार्ड 12 के रहने वाले हैं उन्हें और उनकी बेटी सलोनी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार सलोनी को करीब 20 फीट तक घसीटती ले गई. वहीं पिता सन्तोष को हाथ पैर में गम्भीर चोट आई है. जब आसपास के लोगों ने घायल बालिका को कार के निकालकर उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां पर डाक्टर्स आकाश पाटीदार व स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरन्त उपचार शुरू किया. करीब एक घण्टे तक डॉक्टरों व स्वास्थकर्मियों ने सलोनी को बचाने का भरकस प्रयास किया लेकिन काफी खून बह जाने से बालिका की मौत हो गई.

सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर व उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है और कार जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एएसआई रामदास निगवाल ने बताया कार चालक उसके एक साथी थाने पर लाया गया है. कार को जब्त कर थाने पर खड़ी कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.