खरगोन। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता डाॅ विजयलक्ष्मी साधो के बिगड़े बोल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व मंत्री साधो, लोगों को जमकर फटकारते हुए काम नहीं बताने की नसीहत दे रही हैं, यहां तक कह रही हैं की, 'जिसको वोट दिया है उसके पास जाओ'. डाॅ साधो के वायरल वीडियो के बाद महेश्वर की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है.
वीडियो पिछले दिनों खरगोन विधानसभा में स्थित महेश्वर के ग्राम मक्सी का बताया जा रहा है. जहां उन्होंने भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान इस तरह की बयानबाजी की. इस दौरान उनकी एक युवक से बहस हो गई. साधो का कहना था की, 'तूने वोट नहीं दिया, काम मत बता'.
भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व मंत्री साधो के वीडियो को वायरल कर आम जनता से न उलझने की चेतावनी दी गई, साथ ही कहा गया कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सबक लें. जनता का अपमान घाटे का सौदा होता है.