खरगोन। अपने गृह गांव बोरावां पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. सचिन यादव ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई फिक्र नहीं है, सरकार अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति नजर आ रही है, जबकि सरकार को अपनी सत्ता की ज्यादा चिंता है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसान हित को दरकिनार करते हुए बीजेपी केवल सत्ता की दौड़ में लगी है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते किसानों की मांगों को प्राथमिकता नहीं दी तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभ में बीजेपी ने खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाई है.
सचिन यादव ने कहा कि सत्ता लोभी और किसान विरोधी सरकार ने 15 सालों तक किसानों के लिए कोई काम नहीं किया, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों कर्ज माफ किया है. पहले यही सरकार किसानों की कर्जमाफी को ठुकराती रही, लेकिन हाल ही में सरकार ने माना कि 26 लाख किसानों का 11 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हुआ है.