ETV Bharat / state

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया वन रक्षक - mp news

खरगोन में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने भीकनगांव वन मंडल में पदस्थ वनकर्मी को रिश्वत लेते धरा है, आरोपी आजम खान ने पट्टे को लेकर 3 हजार मांगे थे.

कार्रवाई करती टीम
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 6:39 AM IST

खरगोन। जिले के भीकनगांव वन मंडल क्षेत्र में आने वाले मछलगांव के बीट प्रभारी आजम खान को इंदौर के लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वनरक्षक आजम ने आदिवासियों से वन भूमि के पट्टे में लगने वाले पंचनामा के लिए 3 हजार रुपये की मांग की थी. टीम ने प्रभारी को 1900 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया वन रक्षक


इस मामले में आदिवासी युवकों ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की. आजम ने फरियादी सिगदार डुडवे से उसके कब्जे की वन विभाग की जमीन के पट्टे का सर्वे और पंचनामा तैयार करने के एवज में 3 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. राशि की दूसरी किश्त देने के दौरान यह कार्रवाई की गई. लोकायुक्त ने पुलिस ने आजम खान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

खरगोन। जिले के भीकनगांव वन मंडल क्षेत्र में आने वाले मछलगांव के बीट प्रभारी आजम खान को इंदौर के लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वनरक्षक आजम ने आदिवासियों से वन भूमि के पट्टे में लगने वाले पंचनामा के लिए 3 हजार रुपये की मांग की थी. टीम ने प्रभारी को 1900 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया वन रक्षक


इस मामले में आदिवासी युवकों ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की. आजम ने फरियादी सिगदार डुडवे से उसके कब्जे की वन विभाग की जमीन के पट्टे का सर्वे और पंचनामा तैयार करने के एवज में 3 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. राशि की दूसरी किश्त देने के दौरान यह कार्रवाई की गई. लोकायुक्त ने पुलिस ने आजम खान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

Intro: खरगोन जिले के भीकनगांव वन मंडल क्षेत्र में आने वाले मछगांव के बीट प्रभारी आजम खान को इंदौर के लोकायुक्त पुलिस उन्नीस सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है वन कर्मी ने आदिवासियों से वन भूमि के पट्टे में लगने वाले पंचनामा के लिए 3 लोगों से 3000 की मांग की थी आदिवासी युवकों ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की जिस वक्त इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की।Body:खरगोन जिले के भीकनगांव में शनिवार को लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही मछलगांव बीट के वनपरिक्षेत्र के वन रक्षक आजम खान द्वारा फरियादी सिगदार डुडवे से उसके कब्जे की वन विभाग की जमीन के वनाधिकार पट्टे के लिए सर्वे कर पंचनामा तैयार करने के एवज में ₹1000 प्रति फाइल के मान से तीन प्रकरणों के एवज में 3000 रुपये की रिश्वत राशि की मांग की गई थी कल दिनांक 12 जुलाई को प्रथम क़िस्त 900 रुपये सिगदार डुडवे द्वारा आरोपी आजम खान को दिए गए थे शेष राशि आज दिनांक 13जुलाई को 3:00 बजे देना तय हुआ था। जिसके लिए आरोपी ने फरियादी को अपने शासकीय निवास पर बुलाया था| 1900 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी आजम खान को लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सशोधित 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सव्यसाची सराफ के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने टीम तैयार कर निरीक्षक महेश सुनैया , निरीक्षक आशा सेजकर , आरक्षक कमलेश परिहार , शिवप्रसाद पाराशर , आदित्य भदोरिया , शैलेंद्र बघेल एवं चालक शेर सिंह के साथ दबिश देकर वनरक्षक आज़म खान को रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
बाइट सींगदार सिंह डुडवे फरियादी
बाइट प्रवीण सिंह बघेल लोकायुक्त उप अधीक्षक इंदौरConclusion: खरगोन जिले के वन क्षेत्र मछल गांव में में पदस्थ वनरक्षक आजम खान ने आदिवासियों को पट्टे में लगने वाले पंचनामें के लिए तीन लोगों से 3 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आदिवासी लोगों ने लोकायुक्त पुलिस भर्ती जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आजम खान रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.