खरगोन। जिले के भीकनगांव वन मंडल क्षेत्र में आने वाले मछलगांव के बीट प्रभारी आजम खान को इंदौर के लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वनरक्षक आजम ने आदिवासियों से वन भूमि के पट्टे में लगने वाले पंचनामा के लिए 3 हजार रुपये की मांग की थी. टीम ने प्रभारी को 1900 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
इस मामले में आदिवासी युवकों ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की. आजम ने फरियादी सिगदार डुडवे से उसके कब्जे की वन विभाग की जमीन के पट्टे का सर्वे और पंचनामा तैयार करने के एवज में 3 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. राशि की दूसरी किश्त देने के दौरान यह कार्रवाई की गई. लोकायुक्त ने पुलिस ने आजम खान को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.