खरगोन। प्रदेश में मिलावट मुक्त खाद्य पदार्थ को लेकर एक फूड चेकिंग रथ चलाया जा रही है. यह चलित फूड चेकिंग रथ आज खरगोन पहुंचा. जहां पर टेस्टिंग लैब ने दूध, तेल और मिठाई के सैंपल लिए. जिसमें एक होटल से तीन बार उपयोग हो चुके तेल को फिकवाया गया. वहीं एक होटल में दो बार उपयोग हो चुके तेल को एक बार और उपयोग करने के बाद फेंकने की सलाह दी गई. वहीं जांच के दौरान लेबोरेटरी ऑपरेटरों द्वारा लापरवाही की जा रही थी.
खरगोन पहुंचा फूड चेकिंग रथ में जब जनरेटर बंद पड़ा था, जिसको लेकर जब लेबोरेटरी ऑपरेटर से मीडिया ने पूछा, तो जनरेटर खराब होना बताया गया. जिसके बाद लेबोरेटरी के केमिस्ट द्वारा दुकानों में मशीन से दूध की टेस्टिंग की गई. जिसको लेकर भी केमिस्ट अलग-अलग जवाब देते नजर आया.
खाद्य निरीक्षक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत आज खरगोन प्रमाण के साथ साथ गोगावां और सनावद के बाद बड़वाह रथ पहुंचेगा. जहां पर खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी.