खरगोन। जहां एक ओर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर पौधरोपण करती है. वहीं जिला कलेक्टर निवास के पीछे पीएचई कार्यालय परिसर में 5 हरे भरे पेड़ नगर पालिका की बिना अनुमति से काट दिए. जिस पर नगर पालिका सीएमओ प्रियंका राजावत पटेल ने पंचनामा बना कर उचित कार्रवाई की बात कही है.
कलेक्टर निवास के पीछे पीएचई कार्यालय परिसर में लगे 5 हरे भरे पेड़ों को बिना अनुमति के कुल्हाड़ी चलाकर काट दिया गया. मौके पर पहुंची मीडिया को देख पेड़ काटने वाले फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया कि नगर पालिका से पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई थी. नगरपालिका सीएमओ ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
वहीं पीएचई अधिकारी और विभागीय कर्मचारी बात करने से बचते रहे. इस कार्रवाई के दौरान मौके से 3 कुल्हाड़ियां, 200 फ़ीट रस्सा जब्त किया गया. गौरतलब है कि उक्त पेड़ तत्कालीन पीएचई अधिकारी जेएस डामोर व वर्तमान में झाबुआ के बीजेपी सांसद ने लगाए थे.