खरगोन। जिला अस्पताल में रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. तत्काल प्रयास करते हुए अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग कैसे लगी इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. फिर भी आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने मामले में जांच की बात कही है.
जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के आईसीयू कंट्रोल पैनल में आग लगने की घटना हुई है. आग की वजह से अस्पताल में चारों तरफ धुआं फैल गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने आईसीयू वार्ड में भर्ती चार मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करके आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि आग लगी थी, जिस पर काबू पाया लिया गया है. वही मौके पर पहुंचे एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने घटना की जांच की बात कही है.