ETV Bharat / state

गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा पर निकले मोहम्मद फैज खान का खरगोन में गौरक्षकों ने किया स्वागत - हिंदू-मुस्लिम,'

गाय और संस्कृति को बचाने पवित्र मिशन पर लेह लद्दाख से दो वर्ष पहले भारत भूमि की पदयात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ निवासी फैज मोहम्मद खंडवा रोड स्थित बड़वाह पहुंचे. जहां गौरक्षकों ने उनका स्वागत किया.

फोटो
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 12:02 AM IST

खरगोन। गंगा जमुनी तहजीब हमारे देश और मध्य प्रदेश की पहचान है. यहां हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के लोग भाईचारे और प्यार मोहब्बत के साथ रहते हैं. लोगों को भाईचारे की संदेश देने के लिए एक मुस्लिम शख्स गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा लेकर निकला है.

मोहम्मद फैज खान का खरगोन में गौरक्षकों ने किया स्वागत

गाय और संस्कृति को बचाने पवित्र मिशन पर लेह लद्दाख से दो वर्ष पहले भारत भूमि की पदयात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ निवासी फैज मोहम्मद खंडवा रोड स्थित बड़वाह पहुंचे. छत्तीसगढ़ निवासी मोहम्मद फैज खान 17 राज्यों की हजारों किलोमीटर यात्रा कर चुके है. 5 सदस्यीय टीम के साथ बड़वाह पहुंचे फैज खान को नर्मदा रोड स्थित महाविद्यालय के पास गौरक्षकों ने जलपान कराया. इस दौरान उन्हें पुष्पमाला भी पहनायी गयी.

मोहम्मद फैज खान ने बताया कि नदी गोरक्षा व संस्कृति को बचाने के पवित्र उद्देश्य को लेकर लद्दाख के लेह से सिंधु नदी का जल लेकर जून 2017 में गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा प्रारम्भ की थी. रामेश्वरम और कन्याकुमारी में जल चढ़ाकर यात्रा अमृतसर की ओर जा रही है. करीब 6 माह बाद यात्रा का समापन अमृतसर में होगा. फैज खान ने अपनी इस यात्रा के जरिए उन्होंने देशवासियों को गंगा-जमुनी तहजीब के सौहार्दपूर्ण ताने-बाने को बचाने सहित नदी, गाय और संस्कृति के संरक्षण का पैगाम दिया है.

खरगोन। गंगा जमुनी तहजीब हमारे देश और मध्य प्रदेश की पहचान है. यहां हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों के लोग भाईचारे और प्यार मोहब्बत के साथ रहते हैं. लोगों को भाईचारे की संदेश देने के लिए एक मुस्लिम शख्स गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा लेकर निकला है.

मोहम्मद फैज खान का खरगोन में गौरक्षकों ने किया स्वागत

गाय और संस्कृति को बचाने पवित्र मिशन पर लेह लद्दाख से दो वर्ष पहले भारत भूमि की पदयात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ निवासी फैज मोहम्मद खंडवा रोड स्थित बड़वाह पहुंचे. छत्तीसगढ़ निवासी मोहम्मद फैज खान 17 राज्यों की हजारों किलोमीटर यात्रा कर चुके है. 5 सदस्यीय टीम के साथ बड़वाह पहुंचे फैज खान को नर्मदा रोड स्थित महाविद्यालय के पास गौरक्षकों ने जलपान कराया. इस दौरान उन्हें पुष्पमाला भी पहनायी गयी.

मोहम्मद फैज खान ने बताया कि नदी गोरक्षा व संस्कृति को बचाने के पवित्र उद्देश्य को लेकर लद्दाख के लेह से सिंधु नदी का जल लेकर जून 2017 में गौ सेवा सद्भावना पदयात्रा प्रारम्भ की थी. रामेश्वरम और कन्याकुमारी में जल चढ़ाकर यात्रा अमृतसर की ओर जा रही है. करीब 6 माह बाद यात्रा का समापन अमृतसर में होगा. फैज खान ने अपनी इस यात्रा के जरिए उन्होंने देशवासियों को गंगा-जमुनी तहजीब के सौहार्दपूर्ण ताने-बाने को बचाने सहित नदी, गाय और संस्कृति के संरक्षण का पैगाम दिया है.

Intro:खरगोन
एंकर,
खरगोन के
भारत देश गंगा जमुना तहजीब का बेजोड़ नमूना है यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब मिलकर रहते हैं यह बात नदी, गाय और संस्कृति को बचाने के पवित्र मिशन पर लद्दाख के लेह से दो वर्ष पूर्व भारत भूमि की पदयात्रा पर निकले
छत्तीसगढ़ निवासी मोहम्मद फैज खान हजारो किमी की यात्राकर 17 राज्यो को पार करते हुए खण्डवा रोड से बडवाह पहुचे।

श्री फैज खान सहित यात्रा में शामिल 5 सदस्यीय टीम का नर्मदा रोड स्थित महाविद्यालय के सामने गोरक्षक प्रेमी मोनू शर्मा नीलेश तिवारी कपिल तिवारी सहित महिम ठाकुर अशोक तिवारी सीटू राजपाल रोमी लाला राशिद जोया लाखन गण्डगोती ने पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

Body:मोहम्मद फैज खान ने बताया कि नदी गोरक्षा व संस्कृति को बचाने के पवित्र उद्देश्य को लेकर लद्दाख के लेह से सिंधु नदी का जल लेकर जून 2017 में पदयात्रा प्रारम्भ की थी। रामेश्वरम व कन्याकुमारी में जल चढ़ाकर यात्रा अमृतसर की ओर जा रही है। करीब 6 माह बाद यात्रा का समापन अमृतसर में होगा। पदयात्रा 12 हजार किलोमीटर है।
उन्होंने अपनी इस यात्रा के जरिए देशवासियों को
गंगा-जमुनी तहजीब के सौहार्दपूर्ण ताने-बाने को बचाने सहित नदी,गाय और संस्कृति के संरक्षण का पैगाम दिया।

इस दौरान पिछले कई वर्षों से नगर से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाइवे पर गड्डे भरने का काम करने वाले प्रसिद्ध सिने प्रेमी कपिल तिवारी उर्फ
गड़बड सेठ का मोहम्मद फैज खान ने पुष्पमाला और शाल ओढाकर स्वागत किया।

फैज के साथ यात्रा में उनके चार साथी भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश निवासी पंडित रूपेश और राजस्थान निवासी कैलाश वैष्णव एक चारपहिया गाड़ी में जरूरत का सामान, दवाएं आदि लेकर साथ चल रहे हैं।

01 बाइट-मोहम्मद फैज खान,पदयात्री

02 बाइट-रोमी लाला
गोसेवकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.