खरगोन। किसानों की शिकायत पर उद्यानिकी विभाग ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की. किसानों ने शिकायत की थी की दुकानदार उन्हें ज्यादा पैसों में मिर्च बेच रहे हैं. जिस पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने पंधाना गांव में बीज दुकान पर छापामार कार्रवाई कर पंचनामा बनाया.
खरगोन जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी का यह कोई पहला मामला नहीं है. हर साल किसानों से ज्यादा राशि वसूलने की खबरें सामने आती हैं. पंधाना क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा किसानों को गांवों में ही बीज उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मिर्च बीज के लिए 580 रुपए के बदले 860 रुपए चुकाना पड़ रहे हैं.
किसानों ने मामले की शिकायत उद्यनिकी विभाग के अधिकारियों से की. जिस पर उद्यानिकी अधिकारियों के दल ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की. अधिकारी के के गिरवाल ने कहा कि किसानों की शिकायत पर कार्रवाई की है. पंचनामा बनाकर बीज कम्पनी से जो विक्रय के लिए भाव तय किए हैं, उसकी जानकारी मांगी है. उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.