खरगोन। कमलनाथ सरकार बनाने में किसानों की कर्ज माफी एक अहम मुद्दा रहा है, लेकिन कर्ज माफ नहीं होने से नाराज खरगोन जिले के किसानों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. किसान एक गाने के जरिए अब कमलनाथ सरकार का विरोध कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बने एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन किसानों की कर्ज माफी अब तक पूरी नहीं हो पाई है. कर्ज से परेशान किसानों ने विरोध के सारे तरीकों से हटकर अब नया तरीका इजाद करते हुए एक गाना बनाया है, इस गाने के बोल हैं 'सुनो कमलनाथ, झूठे कमलनाथ अब ना देंगे तेरा साथ'.
किसानों ने ईटीवी भारत से अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ कर दे या फिर साफ मना कर दे. किसान दशरथ राठौड़ ने बताया कि मेरे पिता पर एक लाख 40 हजार का ऋण है. ऋण ओवर ड्यू हो रहा है. बैंक वाले परेशान कर रहे हैं. गुलाबी फार्म भर दिया है. बावजूद इसके नतीजा कुछ नहीं निकला. अब हम मुख्यमंत्री कमलनाथ तक अपनी बात इस गाने के जरिए पहुंचा रहे हैं.