खरगोन। बिस्टान क्षेत्र के भातर गांव निवासी अविनाश डांगी स्टार बनने का सपना लिए 18 साल की उम्र में ही मायानगरी पहुंच गया. जहां उसकी मुलाकात अभिनेता जैकी श्रॉफ से हुई. तब जैकी श्रॉफ ने अविनाश की पारिवारिक स्थिति पर भी चर्चा की. अविनाश ने जैकी श्रॉफ को किसान परिवार से होना बताया. जैकी ने अविनाश को जैविक खेती के बारे में बताया और कहा कि आप किसान परिवार से हैं तो अपने क्षेत्र में जैविक खेती करो और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं रक्षक बनो.
जैकी से मिलकर अविनाश की बदली जिंदगी
वर्ष 1999 में जैकी श्रॉफ से मिलने वाले दिनों को याद करते हुए अविनाश कहते हैं कि जैकी श्रॉफ से मिलने और उनके समझाने के बाद ही उन्होंने जैविक खेती करने का मन बनाया और मुंबई से वापस लौटकर जैविक खेती करने लगे और लोगों को जैविक उत्पाद अपनाने एवं जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित भी करने लगे. अब खरगोन जिले सहित देश एवं प्रदेश में उनका नाम हो रहा है.
बीज बनाकर जैकी श्रॉफ को भेजते हैं अविनाश
अविनाश ने बताया कि जैकी श्रॉफ अपने फॉर्म हाउस पर जैविक सब्जियां एवं अन्य खाद्यान्न (farmer Avinash life changed after meeting Jackie Shroff) की खेती करते हैं. अविनाश उनके लिए प्रति वर्ष जैविक सब्जी एवं गेहूं के बीज भेजते हैं. अविनाश ने बताया कि पहली मुलाकात के बाद से वो कभी 6 माह के अंतराल पर तो कभी 2 वर्ष में जब भी मौका मिलता है, तब जैकी श्रॉफ से मिलने उनके निवास पर जाते हैं
एक साल में 70 फसलें उगाने का प्रयास
अविनाश ने बताया कि एक फरवरी को जैकी श्रॉफ का जन्मदिन है, जैकी श्रॉफ उनकी जिंदगी के टर्निंग पॉइंट हैं. उनका प्रयास है कि एक वर्ष में लगभग 70 तरह की फसलें उगा सकें. अब तक 56 तरह की फसलों की खेती एक साल में कर चुके हैं. अभी 4 माह बाकी है, इन चार माह में बाकी के फसल लेने का प्रयास कर जैकी श्रॉफ द्वारा बताई गई सीख को सफल करने का प्रयास करेंगे.