ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने जब्त की साढ़े छह लाख की शराब, 6 लोगों को भी किया गिरफ्तार - khargone news

खरगोन में आबकारी विभाग की टीम ने तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:29 PM IST

खरगोन। आबकारी विभाग की टीम में शराब माफिया के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए छ: आरोपियों साढे छह लाख की शराब और शराब लहान जब्त कर नष्ट की है.

खरगोन के कुम्हारखेडा, भगवानपुरा के दामखेड़ा और भीकनगांव के जैतगढ़ में कच्ची शराब के साथ महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया. आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि टीम सुबह से ही कुम्हारखेड़ा पहुंच गई थी. इसके बाद अन्य गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की.

कार्रवाई में 210 लीटर कच्ची शराब और नौ हजार तीम सौ लीटर अल्कोहलिक पदार्थ किलविड सहित 50 क्विंटल महू लहान को जब्त किया है.

खरगोन। आबकारी विभाग की टीम में शराब माफिया के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए छ: आरोपियों साढे छह लाख की शराब और शराब लहान जब्त कर नष्ट की है.

खरगोन के कुम्हारखेडा, भगवानपुरा के दामखेड़ा और भीकनगांव के जैतगढ़ में कच्ची शराब के साथ महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया. आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि टीम सुबह से ही कुम्हारखेड़ा पहुंच गई थी. इसके बाद अन्य गांवों में दबिश देकर कार्रवाई की.

कार्रवाई में 210 लीटर कच्ची शराब और नौ हजार तीम सौ लीटर अल्कोहलिक पदार्थ किलविड सहित 50 क्विंटल महू लहान को जब्त किया है.

Intro:एंकर
जिला कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड और आबकारी आयुक्त राघव सिंह चंद्रावत के निर्देश पर खरगोन आबकारी की टीम ने अबे शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों साढे छह लाख कि शराब और शराब लहान ज़ब्त कर नष्टीकरण किया।


Body:खरगोन जिला आबकारी अधिकारी ने सभी ब्लॉकों के अधिकारियों कि संयुक्त टीम ने खरगोन के कुम्हारखेडा भगवानपुरा के दामखेड़ा और भीकनगांव के जैतगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जगहों से हाथ की बनी कच्ची शराब के साथ महुआ लहान जब तक कर नष्ट किया आबकारी अधिकारी आरएस राय ने बताया कि हमारा दल ने सुबह से ही कुम्हारखेड़ा पहुंच गया था। जिसके बाद अन्य ग्रामों में दबिश देने पहुंचे जहां से छह आरोपियों से साढे़ छह लाख कि शराब और महुआ लहान नष्ट किया। साथ ही 210 लीटर कच्ची शराब और 9 हजार 3 सौ लीटर अल्कोहलिक पदार्थ किलविड के साथ 5 हजार किलो महू लहान को जब्त कर नष्ट किया है। यह अल्कोहलिक पदार्थ किलविड शरीर के लिए नुकसानदायक होता है। क्योंकि खुले में रहता है जिसमें कोई भी कोई भी मिला कर जहरीला बना सकता है।
बाइट- आरएस राय डीओ आबकारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.