खरगोन। मुरैना में जहरीली शराब से हुई घटना के बाद प्रदेश में आबकारी विभाग सहित पुलिस विभाग द्वारा तबातोड़ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे ही खरगोन सहायक आबकारी आयुक्त की टीम ने महेश्वर के जंगलों में उबलती अवैध शराब पर छापामार कार्रवाई की.
खरगोन जिले के महेश्वर क्षेत्र के ग्राम सोमखेड़ी,राजीपुरा, खारिया , टांगया प्लाट और चोली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा दबिश दी गई. जहां से अवैध शराब की भट्टियां को नष्ट किया गया. ड्रमों में भरकर रखी शराब आबकारी विभाग ने ड्रमों में भारी मात्रा में अवैध शराब व सामग्री करीब तीन लाख 50 हजार रुपये कीमत की 120 लीटर अवैध शराब जब्त की.
महुआ लहान 4000 किलो ग्राम को जब्त कर नष्ट की गई. साथ ही तीन बाइक सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया. आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. आबकारी विभाग के आरएस राय, बंसत कुमार भीडे़, पवन टिकेकर सहित अन्य अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद थे.