खरगोन। मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड के बाद लगातार आबकारी विभाग अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी विभाग ने महेश्वर विकासखंड के सोमाखेड़ी में कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 38 हजार की शराब जब्त की और महुआ लहान को नष्ट किया.
संवेदनशील गांव में हुई कार्रवाई
खरगोन में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी में कार्रवाई की गई. सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि जिले के आबकारी दल संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. टीम ने मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई में ये हुआ जब्त
कार्रवाई में 250 पाव देसी शराब के साथ कई पेटी विदेशी शराब जब्त की गई. कार्रवाई में कुल 71.36 बल्क लीटर शराब जब्त की गई. जिनकी कीमत करीब 38 हजार 510 रुपए बताई जा रही है.