खरगोन। खरगोन में सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार अब तक 89 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, जिनमें से 8 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है. जिले से 1056 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 876 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं पहले जिले में 2 कटेंनमेंट एरिया थे, लेकिन अब 13 क्षेत्र को कटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
वहीं डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एएसपी जितेन्द्र सिंह पंवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. दरअसल डीआरपी लाइन में पदस्थ जवान की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद वहां रहने वाले जवान और उनके परिवार डरे हुए हैं. हालांकि जिस ब्लॉक में जवान रहता है, उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही जवान के संपर्क में आने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीआरपी लाइन में 300 परिवार रहते हैं.