खरगोन। लोकसभा चुनाव में खरगोन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. गोविंद मुजाल्दा ने बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल की जीत पर हाईकोर्ट में चुनौती दी है. कांग्रेस प्रत्याशी ने गजेंद्र पटेल के एक लाख से अधिक मतों से जीतने पर सवालियां निशान खड़े किए हैं.
डॉ. गोविंद मुजाल्दा का कहना है कि चुनाव की जो पूरी प्रोसेस थी, वह पूरी तरह से हमारे खिलाफ थी. ईवीएम मशीन दिनभर चलने के बाद भी अगर एक प्रतिशत ही बैट्री खर्च होती है. तो इस पर शंका होती है. आंकड़ों में भी कई जगहों पर गड़बड़ियां पाई गई थी. ऐसी कई बातों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट में चुनौती दी गई है. अब कोर्ट किसे समन देती है. यह कोर्ट की जिम्मेदारी है.
वहीं सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि अभी मुझे कोर्ट की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है. अगर समन आएगा तो कोर्ट में ही जवाब दिया जाएगा. बता दे कि इससे पहले भी प्रदेश की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बीजेपी सांसदों की जीत पर हाईकोर्ट में चुनौतिया दी हैं. अब देखना होगा कि कोर्ट इस पर क्या फैसला करता है.