खरगोन। जिला बाल कल्याण समिति ने मजदूरी करने जा रहे 38 बालश्रमिकों का रेस्क्यू किया है, साथ ही पुलिस टीम तीन वाहनों को भी जब्त किया है. जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी नाबालिग बच्चों को मजदूरी करवाने के लिए ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने पर बाल कल्याण समिति ने कार्रवाई करते हुए उनका रेस्क्यू किया, जिसके बाद सभी को बाल कल्याण बोर्ड में पेश किया गया.
भगवानपुरा चाइल्ड लाइन सब-सेंटर के डायरेक्टर स्वप्निल व्यवहार ने कहा कि इससे पहले भी टीम ने रेस्क्यू करके कई बाल मजदूरों को बाल कल्याण बोर्ड में पेश किया था. जिन्हें कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड की मदद से स्कूल में प्रवेश दिलवाया गया.