खरगोन । यहां लोकल रेत खनन करने वालों और ठेकेदार के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है. खरगोन जिले के गड़ी में हुआ. बताया जा रहा है कि यहां लोकल ट्रैक्टर चालक अवेध रेत परिवहन कर रहा था. जबकि इसका ठेका भोपाल के ठेकेदार को मिला है. ठेकेदार के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक का पीछा किया..इसके बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार के कर्मचारियों पथराव किया..ग्रामीणों ने ठेकेदार के कर्मचारियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
रेत के लिए ठेकेदार-ग्रामीण आमने सामने - Contractor villagers face to face khargone
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नई खनिज नीति ग्रामीणों और रेत ठेकेदार के बीच विवाद का कारण बनती जा रही है. इसी विवाद के चलते एक महीने में दो बार गोली चली.
![रेत के लिए ठेकेदार-ग्रामीण आमने सामने local vs outsiders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10381556-810-10381556-1611627857454.jpg?imwidth=3840)
लोकल और बाहरी की लड़ाई
खरगोन । यहां लोकल रेत खनन करने वालों और ठेकेदार के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है. खरगोन जिले के गड़ी में हुआ. बताया जा रहा है कि यहां लोकल ट्रैक्टर चालक अवेध रेत परिवहन कर रहा था. जबकि इसका ठेका भोपाल के ठेकेदार को मिला है. ठेकेदार के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर चालक का पीछा किया..इसके बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार के कर्मचारियों पथराव किया..ग्रामीणों ने ठेकेदार के कर्मचारियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
रेत पर चली गोली!
रेत पर चली गोली!