खरगोन। आस्था के रंग ने शेगाव और दशोरा नगर समाज के लोगों को जोड़ दिया है वे हर साल एक साथ मिलकर अपने कुल देवता के दर्शन के लिए जाते है.
खरगोन निवासी भगवान गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना हैं. साथ नगर और क्षेत्र में सुख शांति और आपसी भाईचारा बना रहे इसलिए लोगों ने पैदल यात्रा की. भक्तों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए करीब तेरह किलोमीटर की दूरी तय कर दशोरा समाज के अधिष्ठाता भगवान हाटकेश्वर का जलाभिषेक किया.
यात्रा का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्र में सुख शांति और आपस में भाईचारा बना रहे. जिसके लिए लोगों ने करीब तेरह किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भगवान हाटकेश्वर का जलाभिषेक किया.