खरगोन। जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी. दबंगो ने युवक से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में कई लोग मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं.
बलवाड़ा थाना क्षेत्र में वीभत्स तस्वीर सामने आई है. बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के बलखड़ में पीड़ित ने एक माह पहले 12 हजार रुपये उधार लिया था, उधार नहीं चुका पाने की वजह से उसे खेत पर बुलाया और उसके हाथ बांधकर पहले तो जानवरों की तरह पिटाई की. फिर उसके साथ बर्बरता की.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.