ETV Bharat / state

अस्पतालों की मनमानी पर सावधानी! महंगे इलाज की सुविधाएं सस्ती

सांसद गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में क्राइसिस समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

Crisis committee meeting organized
क्राइसिस समिति बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 2:18 PM IST

खरगोन। जिला क्राइसिस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में सांसद गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में मौजूद कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि हमारे यहां दो प्रकार से संक्रमित मरीज आ रहे है, जिनमें एक लोकल ट्रांसमिशन में वो लोग है, जो संक्रमित होकर बाजार में घूम रहे है. दूसरों को संक्रमित कर रहे है. वहीं दूसरा ट्रांसमिशन इंदौर और महाराष्ट्र से ट्रेवल कर आ रहा है. इसे रोकने के लिए नाको पर टीम लगाई गई है, जो टेस्टिंग के साथ नाम, पता और फोन नम्बर की एंट्री कर रहे है.

निजी अस्पतालों में मनमाने भावों पर लगेगा अंकुश
सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में खरगोन ओर बड़वानी जिले आते है, जिसमें ज्यादातर गरीब लोग रहते है. ऐसे में निजी चिकित्सालयों में मनमानी के आरोप लग रहे है, जिसमें दवाईयों के रेट ज्यादा और सुविधाएं कम मिल रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि निजी चिकित्सालयों में दवाई और अन्य सुविधाओं की दरें तय कर पोस्टर लगवाए जाए.

कोविड केयर सेंटर फिर होंगे शुरू, संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न
बैठक में समूह के सदस्यों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी समय में की जाने वाली तैयारियों, प्रतिबंधात्मक, व्यवस्थाएं और आगामी पर्व को लेकर अपने-अपने विचार रखें. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए विभिन्न जांचों की दर तय कर ली है. उसी के अनुरूप निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर अस्पतालों में की जाने वाली जांच जैसे- सीटी स्केन, जनरल वार्ड और ऑक्सीजन को लेकर जिला स्तर पर भी दर तय कर ली जाएं. इस दौरान सांसद ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाएं.

क्राइसिस समिति बैठक का आयोजन

पांच जिलों के बाद अब हरदा में भी लागू होगा नाईट कर्फ्यू, क्राइसिस समिति की बैठक में हुआ निर्णय

400 की जगह 800 सैम्पलिंग
बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा कि कोरोना का ट्रेंड बदला है. अब 500 के स्थान पर 800 से 900 प्रतिदिन सैंपल लिए जाएंगे. इसमें आरटीपीसीआर अलग-अलग अनुपात में लिए जाएंगे. आरटीपीसीआर टेस्ट विभिन्न नाकों पर अलग-अलग टीमों द्वारा लिए जाएंगे. अब नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्ट शुरू होगा. इसके अलावा शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी गई है, जिससे अब जिला मुख्यालय पर उमरखली रोड स्थित छात्रावास में 100 बिस्तर सीसी सेंटर स्थापित होगा.

टीकाकरण की नई रूपरेखा होगी तय
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खरगोन के लिए टीकाकरण की एक अलग रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर सत्र तैयार होंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थान देखे जा रहे है. बैठक में क्राइसिस समिति के सदस्यों ने खरगोन के विभिन्न हिस्सों में सत्र बनाने के लिए सुझाव दिए. नई रूपरेखा के मुताबिक बिस्टान रोड, सुखपुरी, जैतापुर, पहाड़सिंहपुरा और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में भी टीकाकरण के सत्र बनाए जा सकते है. समूह के सदस्यों ने शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन का समय कम करने के पक्ष में भी बात रखी.

कलेक्टर अनुग्रहा ने कहा कि अब लॉकडाउन का समय रात 8 बजे के स्थान पर 9 बजे से होगा. साथ ही शनिवार को होने वाले लॉकडाउन पर अभी अलग से निर्णय लिया जाएगा.

गणगौर पर्व पर भंडारे नहीं होंगे
बैठक में समूह के सदस्यों ने गणगौर पर्व को लेकर भी अपने-अपने विचार रखें. सदस्यों ने कहा कि गणगौर पर्व पर कई तरह के भंडारे भी आयोजित होते हैं. उन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणगौर पर्व इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित नहीं होंगे. सभी नागरिक अपने-अपने घरों में ही रहकर पर्व मनाएंगे.

कलेक्टर ने ये भी कहा कि शहरी क्षेत्र में हॉट बाजार फिर से प्रारंभ कर दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए कोरोना से बचने के लिए रूपरेखा अलग से तय की जाएगी. शादियों में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जुटाने वाले व्यवसायी वर्ग के साथ अलग से बैठक की जाएं.

खरगोन। जिला क्राइसिस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में सांसद गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में मौजूद कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि हमारे यहां दो प्रकार से संक्रमित मरीज आ रहे है, जिनमें एक लोकल ट्रांसमिशन में वो लोग है, जो संक्रमित होकर बाजार में घूम रहे है. दूसरों को संक्रमित कर रहे है. वहीं दूसरा ट्रांसमिशन इंदौर और महाराष्ट्र से ट्रेवल कर आ रहा है. इसे रोकने के लिए नाको पर टीम लगाई गई है, जो टेस्टिंग के साथ नाम, पता और फोन नम्बर की एंट्री कर रहे है.

निजी अस्पतालों में मनमाने भावों पर लगेगा अंकुश
सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में खरगोन ओर बड़वानी जिले आते है, जिसमें ज्यादातर गरीब लोग रहते है. ऐसे में निजी चिकित्सालयों में मनमानी के आरोप लग रहे है, जिसमें दवाईयों के रेट ज्यादा और सुविधाएं कम मिल रही है. हमारा प्रयास रहेगा कि निजी चिकित्सालयों में दवाई और अन्य सुविधाओं की दरें तय कर पोस्टर लगवाए जाए.

कोविड केयर सेंटर फिर होंगे शुरू, संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न
बैठक में समूह के सदस्यों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आगामी समय में की जाने वाली तैयारियों, प्रतिबंधात्मक, व्यवस्थाएं और आगामी पर्व को लेकर अपने-अपने विचार रखें. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए विभिन्न जांचों की दर तय कर ली है. उसी के अनुरूप निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक कर अस्पतालों में की जाने वाली जांच जैसे- सीटी स्केन, जनरल वार्ड और ऑक्सीजन को लेकर जिला स्तर पर भी दर तय कर ली जाएं. इस दौरान सांसद ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर लगाएं.

क्राइसिस समिति बैठक का आयोजन

पांच जिलों के बाद अब हरदा में भी लागू होगा नाईट कर्फ्यू, क्राइसिस समिति की बैठक में हुआ निर्णय

400 की जगह 800 सैम्पलिंग
बैठक में कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कहा कि कोरोना का ट्रेंड बदला है. अब 500 के स्थान पर 800 से 900 प्रतिदिन सैंपल लिए जाएंगे. इसमें आरटीपीसीआर अलग-अलग अनुपात में लिए जाएंगे. आरटीपीसीआर टेस्ट विभिन्न नाकों पर अलग-अलग टीमों द्वारा लिए जाएंगे. अब नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्ट शुरू होगा. इसके अलावा शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी गई है, जिससे अब जिला मुख्यालय पर उमरखली रोड स्थित छात्रावास में 100 बिस्तर सीसी सेंटर स्थापित होगा.

टीकाकरण की नई रूपरेखा होगी तय
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खरगोन के लिए टीकाकरण की एक अलग रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर सत्र तैयार होंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थान देखे जा रहे है. बैठक में क्राइसिस समिति के सदस्यों ने खरगोन के विभिन्न हिस्सों में सत्र बनाने के लिए सुझाव दिए. नई रूपरेखा के मुताबिक बिस्टान रोड, सुखपुरी, जैतापुर, पहाड़सिंहपुरा और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में भी टीकाकरण के सत्र बनाए जा सकते है. समूह के सदस्यों ने शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन का समय कम करने के पक्ष में भी बात रखी.

कलेक्टर अनुग्रहा ने कहा कि अब लॉकडाउन का समय रात 8 बजे के स्थान पर 9 बजे से होगा. साथ ही शनिवार को होने वाले लॉकडाउन पर अभी अलग से निर्णय लिया जाएगा.

गणगौर पर्व पर भंडारे नहीं होंगे
बैठक में समूह के सदस्यों ने गणगौर पर्व को लेकर भी अपने-अपने विचार रखें. सदस्यों ने कहा कि गणगौर पर्व पर कई तरह के भंडारे भी आयोजित होते हैं. उन पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणगौर पर्व इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित नहीं होंगे. सभी नागरिक अपने-अपने घरों में ही रहकर पर्व मनाएंगे.

कलेक्टर ने ये भी कहा कि शहरी क्षेत्र में हॉट बाजार फिर से प्रारंभ कर दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए कोरोना से बचने के लिए रूपरेखा अलग से तय की जाएगी. शादियों में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जुटाने वाले व्यवसायी वर्ग के साथ अलग से बैठक की जाएं.

Last Updated : Apr 7, 2021, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.