खरगोन। सफेद सोने की खान से मशहूर निमाड़ अंचल के खरगोन जिले में बीते सप्ताह मौसम बिगड़ गया था, जिससे किसान कपास की फसलों को मंडी तक नहीं ला रहे थे, लेकिन अब मौसम खुलते ही कपास की बंपर आवक फिर से शुरू हो गई है.
जिले में पिछले सप्ताह मौसम की खराबी और सीसीआई की खरीदी बन्द होने से किसानों ने कपास मंडी में लाना बन्द कर दिया था. जहां शनिवार को मौसम खुलने और सोमवार से सीसीआई की खरीदी होने से आनन्द नगर स्थित कपास मंडी में बंपर आवक हुई है. मंडी प्रभारी रामचन्द्र भास्करे ने बताया कि बीते सप्ताह मौसम खराबी होने के कारण किसान अपनी उपज नहीं लेकर आ सके. आज कपास मंडी में रिकॉर्ड तोड़ कपास की आवक हुई है. जिसमें 1300 वाहन और 300 बैल गाड़ी कपास आया है. यातायात प्रभावित न हो इसके लिए रविवार से ही तीन जगहों पर कपास रखने की व्यवस्था की गई है.