ETV Bharat / state

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित है कोरोना वैक्सीन - स्वास्थकर्मियों को वैक्सीनेशन

जिले में कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है. वैक्सीनेशन प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ होगी. वैक्सीन प्रथम चरण में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य कर्मी को लगेगी.

Preparation of vaccination process
वैक्सीनेशन प्रक्रिया की तैयारी
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 7:46 PM IST

खरगोन। जिले में कोविड-19 वैक्सीन पहुंच चुकी है. वैक्सीन की वैक्सीनेशन प्रक्रिया शनिवार सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा. यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ गौरव बनेल ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि वैक्सीन प्रथम चरण में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य कर्मी को लगेगी. जिन का चिन्हांकन होकर पोर्टल पर दर्ज हो चुका है. इनको एसएमएस के माध्यम से मैसेज कर वैक्सीनेशन सेंटर पर बुलाया जाएगा. जिसके लिए संबंधित को एक आईडी प्रूफ लेकर आना होगा.


स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित है वैक्सीन


जिला पंचायत सीईओ गौरव ने बताया कि जिले में 8 हजार 9 सौ वैक्सीन आई है. जिसमें 10 प्रतिशत आरक्षित रख कर 3 हजार 3 सौ 80 स्वास्थकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाना है. जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. शनिवार से इन स्वास्थकर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके लिए अभी जिले में सिर्फ खरगोन जिला चिकित्सालय में सेंटर शुरू किया गया है. द्वितीय चरण में शासन से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे उसी अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य होगा.

Preparation of vaccination process
वैक्सीनेशन प्रक्रिया की तैयारी


वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा करना होगा इंतजार


जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों को आधा घंटा जिला चिकित्सालय के वेटिंग रूम में रुकना अनिवार्य होगा. जिससे अगर किसी को कोई तकलीफ होती है तो, जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सा अधिकारी की मदद से होने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सकेगा.

खरगोन। जिले में कोविड-19 वैक्सीन पहुंच चुकी है. वैक्सीन की वैक्सीनेशन प्रक्रिया शनिवार सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा. यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ गौरव बनेल ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि वैक्सीन प्रथम चरण में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य कर्मी को लगेगी. जिन का चिन्हांकन होकर पोर्टल पर दर्ज हो चुका है. इनको एसएमएस के माध्यम से मैसेज कर वैक्सीनेशन सेंटर पर बुलाया जाएगा. जिसके लिए संबंधित को एक आईडी प्रूफ लेकर आना होगा.


स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित है वैक्सीन


जिला पंचायत सीईओ गौरव ने बताया कि जिले में 8 हजार 9 सौ वैक्सीन आई है. जिसमें 10 प्रतिशत आरक्षित रख कर 3 हजार 3 सौ 80 स्वास्थकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाना है. जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. शनिवार से इन स्वास्थकर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके लिए अभी जिले में सिर्फ खरगोन जिला चिकित्सालय में सेंटर शुरू किया गया है. द्वितीय चरण में शासन से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे उसी अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य होगा.

Preparation of vaccination process
वैक्सीनेशन प्रक्रिया की तैयारी


वैक्सीन लगने के बाद आधा घंटा करना होगा इंतजार


जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारियों को आधा घंटा जिला चिकित्सालय के वेटिंग रूम में रुकना अनिवार्य होगा. जिससे अगर किसी को कोई तकलीफ होती है तो, जिला चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सा अधिकारी की मदद से होने वाले दुष्प्रभाव को रोका जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.